सच कहूँ/ तरसेम सैनी
रतिया। क्षेत्र के गांव लधुवास में एक व्यक्ति ने अपनी दिव्यांग पत्नी के सिर पर ईट से वार कर निर्मम तरीके से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, उप पुलिस अधीक्षक सुभाष बिश्नोई, सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह, सीन आॅफ क्राइम की टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक महिला के भाई की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पंजाब क्षेत्र के गांव काहनगढ़ निवासी 42 वर्षीय दिव्यांग वीरपाल कौर की 11 पूर्व गांव लधुवास में हरभेज सिंह उर्फ भेजा के साथ इंटर कास्ट शादी हुई थी। शादी के बाद वीरपाल कौर के दो बेटियों ने भी जन्म लिया लेकिन उसका पति हरभेज सिंह उसके चरित्र पर शुरू से ही शक करता था। लड़कियों के जन्म के बाद से ही वीरपाल कौर को जान से मारने की धमकी देते रहते था जिसके बारे में वीरपाल कौर ने मायके में भी कई बार बताई थी।
बुधवार रात्रि को हरभेज सिंह के घर उसकी पत्नी का एक रिश्तेदार आया हुआ था तथा हरभेज और उक्त रिश्तेदारों ने घर में बैठकर शराब भी पी थी। जानकारी अनुसार उस दौरान हरभेज सिंह की वीरपाल कौर से कुछ कहासुनी हो गई और वह अपनी पत्नी को पकड़ कर घर से बाहर ले आया और बात बढ़ने पर नशे में धुत हरभेज ने घर के बाहर पड़ी ईट से वीरपाल कौर के सिर और मुंह पर कई वॉर करके उसे बुरी तरह लहूलुहान कर दिया जिसके बाद वीरपाल कौर के गले में रस्सी डालकर साईकिल से खींचता हुआ घर से थोड़ी दूर बनी चौपाल में एक कमरे की खिड़की से बांध दिया और साइकिल लेकर वहां से फरार हो कर गांव में एक परिचित के घर जाकर सो गया। ग्रामीणों ने वीरवार सुबह चौपाल में महिला का शव कमरे की खिड़की से दुपट्टे से बंधा और चेहरा और सिर को बुरी तरीके से फोड़ा हुआ देखा तो इसकी सूचना फोन पर पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर मृतक महिला के परिजन मौके पर पहुंचे और परिजनों ने पुलिस को बताया कि वीरपाल कौर का पति उसके चरित्र पर शक करता था जिसके चलते ही हरभेज सिंह ने वीरपाल कौर की हत्या की है। पुलिस ने मृतक महिला के भाई बूटा सिंह की शिकायत के आधार पर उसके जीजा हरभेज सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।