साईबर सैल ने दो माह में ढुंढ निकाले 38 गुमशुदा मोबाईल फोन

Ceyber-Cell

 स्वंय पुलिस अधीक्षक ने मोबाईल मालिकों को सौंपे उनके फोन

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिला पुलिस जहां अपराध व अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही हैं। वहीं जिला की साईबर सैल पुलिस ने पिछले दो माह की अवधि के दौरान गुम हुए 38 मोबाईल फोन को ढुंढ कर बरामद कर लिया है। मंंगलवार को पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने खुद उक्त मोबाईल फोन के मालिकों को अपने कार्यालय में बुलाकर उनके मोबाईल फोन उन्हें सौंपे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पुलिस का आभार जताया। वहीं पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने मोबाईल फोन ढुंढने में अहम भूमिका निभाने वाली साईबर सैल टीम की प्रशंसा की।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस का यह एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि जहां मोबाईल फोन मालिकों को उनके मोबाईल फोन मिलने की खुशी है। वहीं उनके मोबाईल फोन अपराधिक किस्म के लोगों के हत्थे चढ?े से भी बचे है। उन्होंने कहा कि अपराधिक किस्म के लोग अक्सर गुमशुदा व चोरीशुदा मोबाईल का गलत कार्यो में प्रयोग करते है। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से भी आह्वान किया है कि वे अपने मोबाईल फोन को पूरी तरह से सुरक्षित रखें ताकि अपराधिक किस्म के लोग उनका फायदा न उठा पाए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।