साइबर ठगों ने धोखे से हड़पे 16 लाख

Cyber Fraud
ऑनलाइन ठगी गई 45 हजार 999 रुपए की राशि रिकवर

फरीदाबाद (सच कहूँ न्यूज)। बल्लभगढ़ में एक व्यक्ति से साइबर ठगों (Cyber thugs) ने धोखे से 16 लाख रूपए की नगदी हड़प ली। त्रिखा कॉलोनी निवासी पीड़ित अमित वर्मा ने बताया कि वह भूदत्त कालोनी में टॉवर पर दस हजार रूपए प्रतिमाह पर नौकरी करता है। उसने अपनी बेटी की शादी के लिए करीब 16 लाख रूपए वर्षों मेहनत करके जुटाए थे। एक महीने बाद उसकी बेटी की शादी होनी है।

उसके पास किसी व्यक्ति का फोन आया और फोनकर्ता ने उससे कहा कि आपकी 3जी सिम को 4 जी सिम में तब्दील करना है, इसका झांसा देकर उसने पीड़ित से सारी जानकारी हासिल कर ली और उसके माध्यम से उसके बैंक खाते में जमा 16 लाख रूपए निकाल लिए। जब उसके पास रूपए निकलने का मैसेज आया तो वह घबरा गया। उसने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी। लेकिन पुलिस ने खानापूर्ति के अलावा कुछ नहीं किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।