अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर किया गया साइकिल रैली का आयोजन

Kharkhoda News
अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान बाल भवन में जिला बाल कल्याण परिषद व जिला बाल संरक्षण सोनीपत के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली को नगराधीश डॉ अनमोल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। Kharkhoda News

डॉ अनमोल ने कहा कि 26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के रूप मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह दिन नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अन्य व्यसनों से पीडि़त लोगों के जीवन की भलाई के प्रति समर्पित किया गया है। उन्होंने कहा कि आज के समय में नशा हमारे समाज को तेजी से जकड़ रहा है, जिसके लिए हम सबको एक जुट होकर आगे बढक़र प्रयास करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि नशा, एक ऐसी बीमारी है जो कि युवा पीढ़ी को लगातार अपनी चपेट में लेकर उसे कई तरह से बीमार कर रही है। शराब, सिगरेट, तम्बाकू एवं ड्रग्स जैसे जहरीले पदार्थों का सेवन कर युवा वर्ग का एक बड़ा हिस्सा नशे का शिकार हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस का मुख्य उद्देश्य न केवल वयस्कों बल्कि बच्चों के लिए भी नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाने का है। इस दौरान उन्होंने बाल कल्याण परिषद सोनीपत द्वारा बच्चों के लिए समय-समय पर करवाई जा रही एक्टिविटीज सराहनीय बताया। Kharkhoda News

Kharkhoda News

जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा ने बताया की इस प्रकार के कार्य आगे भी बच्चो के हित में किए जाते रहेंगे ताकि बच्चों को नशे से दूर किया जा सके, और एक भावी भविष्य बच्चो को दिया जा सके। इस मौके पर बाल संरक्षण अधिकारी आरती ने बच्चों को नशे से होने वाली हानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी व साथ ही बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया। रैली में एनएसएस व विभिन्न स्कूलों के लगभग 65 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। Kharkhoda News

इस अवसर बाल संरक्षण अधिकारी आरती, बाल कल्याण परिषद से कार्यक्रम अधिकारी संदीप सरोहा, कविता सोशल वर्कर, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य स्नेहलता, ब्रह्म प्रकाश खत्री, सिल्की व बाल भवन के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:– Haryana Politics: बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर रार, बढ़ी दोनों में तकरार