राजकीय महाविद्यालय के वाटर कूलर में मिली मरी हुई छिपकली,  एक छात्र हुआ बीमार

सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र
उकलाना। राजकीय महाविद्यालय के वाटर कूलर में एक मरी हुई छिपकली मिली। इससे पूर्व छात्र द्वारा उस वाटर कूलर से पानी पिया गया था और छात्र बेसुध होकर गिर गया। छात्रों ने उसे उठाया और एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां उपचार उपरांत छात्र को घर भेज दिया गया। महाविद्यालय में 6 वाटर कूलर लगे हुए हैं, जिसमें से एक वाटर कूलर में मरी हुई छिपकली मिली है। इस मरी हुई छिपकली से छात्रों में हड़कंप मच गया और इस उपरांत पानी को वाटर कूलर निकाला गया। महाविद्यालय के छात्रों ने नियमित रूप से वाटर कूलर की सफाई करने के लिए भी आग्रह किया ताकि किसी अन्य दुर्घटना का शिकार कोई और छात्र ना हो। इस मौके पर विक्रम, विकी, अमित,विकाश,कर्मजीत, महेश, विनोद, राजेश ,उषा ,दीना व ऋषि सहित अन्य मौजूद रहे।
महाविद्यालय प्राचार्य रविंद्र नोथा ने बताया की काफी दिनों से बिजली का कट था। जिसके कारण कई वाटर कुलर का इस्तेमाल कम किया जा रहा था और यह किसी छात्र द्वारा वाटर कूलर को खुला छोड़ दिया होगा। जिसके कारण यह छिपकली गिर गई होगी। अब नियमित रूप से बिजली की सप्लाई शुरू हो गई है और सभी वाटर कूलर का रखरखाव भी सही ढंग से करवाया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।