कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2715 हुई

Coronavirus

अबतक कुल 78000 मरीजों में इस वायरस से संक्रमण की पुष्टि (Coronavirus )

बीजिंग (एजेंसी)। चीन में कोरोना वायरस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2715 हो गयी है जबकि 29700 लोगों को बचाया गया और अबतक कुल 78000 मरीजों में इस वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि 31 प्रांतों के आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार इस समय 2715 लोगों की मौत, 78064 में संक्रमण की पुष्टि हुयी है और 29745 लोगों को बचाया गया है। (Coronavirus )पिछले 24 घंटों के दौरान हुबेई प्रांत में 52 लोगों की मौत हुयी और 401 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

सैन फ्रांसिस्को में कोरोना वायरस को लेकर स्थानीय आपातकाल घोषित

  • अमेरिका के सैन फ्रांसिस्कों में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरों के मद्देनजर स्थानीय आपातकाल घोषित कर दिया गया है।
  • सैन फ्रांसिस्को की मेयर लंडन ब्रीड ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह घोषणा की।
  • सुश्री ब्रीड ने कहा, ‘विश्व में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए और अधिक संसाधन आवंटित करने की आवश्यकता है।
  • हमें आधिकारिक कार्रवाई करने की आवश्यकता है इसलिए मैं आज इस वायरस से निपटने के मद्दनेजर स्थानीय आपातकाल की घोषणा कर रही हूं।
  • सैन फ्रांसिस्को में अभी तक कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है।

कनाडा एयर लाइन ने चीन की उड़ान के निलंबन को अप्रैल तक बढ़ाया

  • एयर कनाडा एयर लाइन ने चीन में कोनोरा वायरस महामारी के कारण अपनी उड़ान के निलंबन को 10 अप्रैल तक आगे बढ़ा दिया है।
  • कनाडा के ब्रॉडकास्टिंग कारपोर्रेशन ने एयर लाइन के हवाले रिपोर्ट दी है कि जनवरी में एयर कनाडा ने चीन के बीजिंग और शंघाई शहरों के लिए उड़ानों को 29 फरवरी तक निलंबित करने की घोषणा की थी।
  • इसकी समय सीमा को 10 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। (Coronavirus )
  • एयर लाइन ने बयान में कहा, ‘एयर कनाडा कनाडा की पब्लिक हेल्थ एजेंसी, ट्रांसपोर्ट कनाडा और ग्लोबल अफेयर्स के परामर्श से स्थिति पर बारीकी से नजर रखेगा।
  • उल्लेखनीय है कि चीन में कोनोरा वायरस फैलने के कारण कई देशों ने अस्थाई रुप से चीन के लिये अपनी उड़ाने बंद की हुयी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।