फिलीपींस में बाढ़ का कहर: मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हुई

मनीला (एजेंसी)। फिलीपींस में बाढ़ से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 30 हो गयी है। राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद (एनडीआरआरएमसी) ने बुधवार को बताया कि पांच लोग लापता हैं और 13 अन्य घायल हो गए। एजेंसी के अनुसार बाढ़ से 1,576,069 लोग प्रभावित हैं, जबकि उनमें से 200,687 अस्थायी रूप से बेघर हो गए है।

बयान में कहा गया है कि बाढ़ से 1,292 घर क्षतिग्रस्त हुए जिनमें से 383 पूरी तरह से नष्ट हो गए तथा 56 पुलों और 242 सड़के क्षतिग्रस्त हो गई एवं 26 बंदरगाहों पर काम बाधित हो गया और शहरों में बिजली और पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।