G20 Summit India: दिल्ली बनेगा खालिस्तान’, मेट्रो स्टेशनों पर लिखे गए नारे

G20 Summit India
G20 Summit India: दिल्ली बनेगा खालिस्तान', मेट्रो स्टेशनों पर लिखे गए नारे

पुलिस विभाग में हड़कम्प, आरोपी की कर रही तलाश

Delhi News: जी20 सम्मेलन से ठीक पहले देश की राजधानी दिल्ली में मेट्रो स्टेशनों पर लिख दिया गया है कि ‘खालिस्तान भारत का हिस्सा है और देश विरोधी नारे लिखे हंै। ‘ इस घटना की वजह से दिल्ली पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना से खुफिया एजेंसियों की भी नींदें उड़ गई हैं। G20 Summit India

जानकारी के अनुसार दिल्ली के 5 मेट्रो स्टेशनों के पास खालिस्तानी समर्थक विवादास्पद स्लोगन लिखे गए हैं। इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल सहित स्थानीय जिलों की टीमों को सतर्क कर दिया गया है। इसके साथ ही मेट्रो स्टेशन के पास दीवारों पर प्रधानमंत्री से संबंधित भी कई स्लोगन लिखे गए हैं। भारत विरोधी स्लोगन पूरी तरह से आपत्तिजनक हैं। फिलहाल, दिल्ली पुलिस की जांच में लगी हुई है। अभी तक घटना के पीछे किसका हाथ है, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। G20 Summit India

दिल्ली के शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन, नांगलोई मेट्रो स्टेशन, मादीपुर, पश्चिम विहार और उद्योग विहार महाराज सूरजमल स्टेडियम की दीवारों पर स्लोगन लिखे गए हैं। इसके साथ ही गवर्नमेंट सर्वोदय बाल विद्यालय नांगलोई और पंजाबी बाग की दीवारों पर भी स्लोगन लिखे गए हैं। दिल्ली मेट्रो की दीवार पर श्लोगन लिखा है- ‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान एसएफजे, मोदी इंडिया कमिटेड जेनोसाइड आफ सिख, खालिस्तान एसएफजे रेफरेंडम जिंदाबाद’। बता दें कि 12 दिन बाद दिल्ली में जी20 समिट शुरू होने वाला है। जी20 सम्मेलन की तैयारियों को लेकर सभी तरह की तैयारियों को अंतिम चरण में चल रही हैं। लेकिन उससे पहले यह घटना होना चिंतनीय है। दिल्ली पुलिस, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, आईबी, सीबीआई, रॉ व अन्य खुफिया एजेंसियां सतर्क हैं।

बता दें कि राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच सिर्फ आवश्यक सेवा वाले वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति होगी इसके अलावा मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी वजह से घर से बाहर निकलने पर पाबंदी होगी। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए निर्धारित रास्ते का इस्तेमाल किया जाएगा। 8-10 सितंबर तक दिल्ली में आवाजाही के लिए मेट्रो ही सबसे बेहतर विकल्प हो सकेगा। इस दौरान कुछ मेट्रो स्टेशन भी बंद रह सकते हैं। इन 3 दिनों के लिए घर के राशनों, सभी जरूरी सेवाओं की दुकानें खुली रहेंगी जैसे किराना स्टोर, सब्जी, दूध, दवा की आपूर्ति पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। जी20 सम्मेलन को देखते हुए गैर जरूरी गतिविधियों पर ही रोक लगाई गई है।

Office रहेंगे बंद

सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली की सड़कों पर इन 3 दिन यातायात बाधित रहेगा, जिससे कर्मचारियों को असुविधा न हो इसके लिए दिल्ली और केंद्र सरकार ने सभी निजी आॅफिस, सरकारी कार्यालय बंद रखने का आदेश दिया है। कुछ संस्थान में घर पर रहकर ही काम करने को प्रोत्साहित किया गया है। इस दौरान कार्यालयों के साथ ही दिल्ली के सभी प्राइवेट स्कूलों को भी बंद रखने का आदेश जारी किया गया है, इनमें एमसीडी के स्कूल भी बंद रहेंगे।