दिल्ली स्पेशल सेल की कैराना में ताबड़तोड़ छापेमारी, मचा हड़कंप

Kairana News
टीम ने जाली करेंसी के मामले में कस्बे में छापेमारी करके दो लोगो को उठाया

टीम ने जाली करेंसी के मामले में कस्बे में छापेमारी करके दो लोगो को उठाया

  • टीम द्वारा उठाए गए लोगो में पीएनबी का रिकवरी एजेंसी संचालक भी शामिल

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली स्पेशल सेल की टीम ने जाली करेंसी (Fake Currency) से जुड़े मामले को लेकर कैराना में ताबड़तोड़ छापेमारी की है। टीम कस्बे के अलग-अलग स्थानों से दो लोगो को उठाकर अपने साथ ले गई है, जिनमें पंजाब नेशनल बैंक की स्थानीय शाखा का रिकवरी एजेंसी संचालक भी शामिल है। Kairana News

गुरुवार प्रातः दिल्ली स्पेशल सेल की नौ सदस्यीय टीम इंस्पेक्टर नगेंद्र सिंह के नेतृत्व में कोतवाली कैराना पहुंची। टीम दो लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर यहां पहुंची थी। कोतवाली पर आमद दर्ज कराने के उपरांत टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर कस्बे में अलग-अलग स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। टीम ने कस्बे के मोहल्ला पुराना बाजार व नई बस्ती में छापेमारी करते हुए दो लोगो को हिरासत में ले लिया। टीम हिरासत में लिए गए दोनों लोगो को अपने साथ लेकर कोतवाली आ गई। Kairana News

यहां जरूरी औपचारिकता पूरी करने के पश्चात टीम अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई। बताया गया है कि स्पेशल सेल की टीम फेक करेंसी से जुड़े किसी मामले में छापेमारी करने कैराना पहुंची थी। टीम में एसआई राकेश कुमार, चंदन सिंह, प्रियव्रत व एएसआई रमेशचन्द तथा हेड कांस्टेबल निकुंज, कांस्टेबल अश्वनी कुमार, आशीष कुमार व तुषार शामिल थे। उधर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह का कहना है कि दिल्ली स्पेशल सेल की टीम ने कस्बे में छापेमारी की है। टीम जाली करेंसी से जुड़े किसी मामले में दो लोगो को पूछताछ हेतु अपने साथ लेकर गई है। Kairana News

पीएनबी कैराना की रिकवरी एजेंसी का संचालक है फरीद

दिल्ली स्पेशल सेल की टीम ने छापेमारी करके कस्बे के अलग-अलग मोहल्लों से दो लोगो को उठाया है, जिनमें मोहल्ला पुराना बाजार निवासी इरशाद व नई बस्ती निवासी फरीद अंसारी शामिल है। टीम दोनों को जाली करेंसी से जुड़े मामले में उठाकर ले गई है। टीम द्वारा उठाया गया फरीद कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक शाखा की अनुबंधित रिकवरी एजेंसी का संचालक बताया गया है। फरीद विगत कई वर्षों से रिकवरी एजेंसी का संचालन करता आ रहा है। इसकी एजेंसी के पास क्षेत्र की कई बैंक शाखाओं की रिकवरी का अनुबंध बताया गया है।

यह भी पढ़ें:– नहरी पानी उपलब्ध करवाने के लिए बिछाया जा रहा पाईपलाइनों का जाल : मीत हेयर