दिल्ली श्रमिक सलाहकार समिति की बैठक बुलाने की मांग

Government, Provide, Two Lakhs, Treatment, Construction Workers, Punjab

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन ने दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल से दिल्ली भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक सलाहकार समिति की बैठक तत्काल बुलाने की मांग की है। दिल्ली असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव और सलाहकार समिति के सदस्य थानेश्वर दयाल आदिगौड़ ने सोमवार को उप राज्यपाल को भेजे एक पत्र में कहा है कि कोरोना महामारी और उसके कारण लगे लॉकडाउन के कारण असंगठित क्षेत्र के निर्माण मजदूरों को विकट समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माण मजदूरों की समस्याओं का निवारण करने में स्थानीय प्रशासन विफल रहा है।

दो वर्षों से समिति की बैठक नहीं बुलाई गई

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण असंगठित क्षेत्र के निर्माण मजदूरों के समक्ष भरण पोषण और स्वास्थ्य देखभाल की समस्या पैदा हो गई है। कई मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसी समस्याओं पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सलाहकार समिति के गठन को दो वर्ष से अधिक का समय व्यतीत हो गया है लेकिन समिति की बैठक नहीं बुलाई गई है।

मजदूरों के प्रतिनिधि भी अपना सहयोग कर सकेंगे

आदिगौड़ ने कहा कि प्रावधानों के अनुसार समिति की बैठक प्रत्यक्ष प्रत्येक छह महीने में कम से कम एक बार अवश्य हो जानी चाहिए। मजदूर नेता ने कहा कि कोरोना महामारी का सामना कर रहे निर्माण मजदूरों की समस्याओं पर विचार करना आवश्यक हो गया है। उन्होंने मांग की कि उपराज्यपाल को सलाहकार समिति की बैठक तत्काल बुलाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को देने चाहिए। इससे मजदूरों की समस्याओं पर तत्काल विचार हो सकेगा और उनके निवारण में मजदूरों के प्रतिनिधि भी अपना सहयोग कर सकेंगे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।