ई-रिक्शा चलाने के लिए परमिट जारी करने की मांग

permit-issue

 ई-रिक्शा चालकों ने जिला परिवहन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़। स्थाई स्टैंड बनाने व परमिट जारी करने की मांग को लेकर ई-रिक्शा चालकों ने गुरुवार को जिला परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के लिए ई-रिक्शा चालक अपने-अपने ई-रिक्शा लेकर डीटीओ कार्यालय पहुंचे और पार्षद राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में डीटीओ को मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ई-रिक्शा चालकों ने बताया कि उनकी ओर से खरीद किए गए ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन तो किया जाता है लेकिन हनुमानगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में ई-रिक्शा चलाने का परमिट नहीं दिया जाता।

परमिट नहीं होने के कारण टेम्पो चालक उन्हें सवारी नहीं ले जाने देते। न ही बाजार में ई-रिक्शा चलाने दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने फाइनेंस पर ई-रिक्शा खरीदे हैं। ई-रिक्शा चलाने वाले सभी लोग आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से हैं। लेकिन टेम्पो चालकों की ओर से सवारी नहीं उठाने देने से न तो उनकी रोजी-रोटी की व्यवस्था हो रही है और न ही वे अपनी किश्तें भर पा रहे हैं। उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए परमिट जारी करने के साथ ई-रिक्शा खड़े करने के लिए स्थाई बस स्टैंड की जगह उपलब्ध करवाने की मांग की। इस मौके पर अरुण, भारत, कृष्णलाल, राजविन्द्र सिंह, पूर्णराम, रवि, देवीसिंह, सुभाष, सोहिल, किशन, अजय कुमार, सुरेन्द्र, मनोज कुमार सहित कई अन्य ई-रिक्शा चालक मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।