महंगाई को लेकर कांग्रेस सांसदों का संसद भवन में प्रदर्शन

Parliament Monsoon Session

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस ने महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ संसद के भीतर तथा बाहर मोर्चा खोलते हुए पार्टी सांसदों ने मंगलवार को संसद भवन परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए। संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस सांसद पार्टी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में गांधी जी की प्रतिमा के सामने एकत्रित हुए और हाथों में महंगाई के विरोध में बैनर तथा तख्तियां लेकर प्रदर्शन करने लगे।

इन सांसदों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए महंगाई पर तत्काल नियंत्रण करने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की। लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी सहित पार्टी के कई सांसदों ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया और जरूरी वस्तुओं पर सोमवार को बढ़ाई गई पांच प्रतिशत वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को वापस लेने की सरकार से मांग की।

जरूरी सामान पर जीएसटी थोप कर सरकार कर रही है वसूली : राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दूध, दही, मक्खन, चावल, ब्रेड दाल जैसे जरूरी सामान पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) बढ़ाने को लेकर सरकार पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि महंगाई से त्रस्त लोगों का दम निकल रहा है लेकिन उसकी (सरकार) वसूली जारी है। गांधी ने फेस पोस्ट में कहा, ‘अबकी बार, ‘वसूली’ सरकार? अब से दूध, दही, मक्खन, चावल, दाल, ब्रेड जैसे पैक्ड उत्पादों पर जनता से पांच प्रतिशत जीएसटी वसूला जाएगा। रोजमर्रा की खाने-पीने की चीजें महंगी हो गई, सिलेंडर 1053 रुपए का हो गया लेकिन सरकार तो यही कहती है ‘सब चंगा सी’। मतलब, ये महंगाई जनता की समस्या है, सरकार की नहीं।

उन्होंने महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी हमला किया और कहा, ‘जब प्रधानमंत्री विपक्ष में थे, तब उन्होंने महंगाई को सबसे बड़ा मुद्दा बनाया था लेकिन आज उन्होंने जनता को समस्याओं के गहरे दलदल में धकेल दिया है जिसमें लोग रोज धंसते जा रहे हैं। आपकी इस बेबसी पर प्रधानमंत्री मौन हैं, खुश हैं और झूठ पर झूठ बोल रहे हैं। सरकार द्वारा आप पर किए जा रहे हर अत्याचार के खिलाफ मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है। इस मुद्दे को हम सदन में जोर-शोर से उठाएंगे। प्रधानमंत्री चाहे जितने शब्दों को ‘असंसदीय’ बता कर हमें चुप कराने की कोशिश कर लें, जवाब तो उन्हें देना ही पड़ेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।