उपायुक्त से मिले गोरड-पिनाना-दोदवा के ग्रामीण, उचित मुआवजा दिलवाने की मांग

सोनीपत (सच कहूँ/अजीत राम बंसल)। जनहित को प्राथमिकता देने वाले उपायुक्त ललित सिवाच ने समय की बाध्यता में न बंधकर जनसुनवाई के लिए निर्धारित समयसीमा को तोड़ते हुए कार्यालय पहुंचने के साथ ही स्वयं आगे बढकर लोगों की समस्याओं की सुनवाई की। (Sonipat) उन्होंने लघु सचिवालय परिसर मेंं गाड़ी से उतरते ही जो भी व्यक्ति दिखाई दिया उसके पास जाकर समस्या का निवारण किया। परिसर में, सीढ़ियों पर, कॉरिडोर में और प्रतीक्षा कक्ष में खुद जाकर उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर लोगोंं की समस्याओं को सुना और मौक पर ही समाधान करवाया।

यह भी पढ़ें:– फ्री स्कूटी नहीं मिली तो कर लूंगी आत्मदाह

उपायुक्त ललित सिवाच (Lalit Siwach) अपनी कार्यशैली के लिए सदैव सकारात्मक चर्चाओं में रहे हैं। वे शुुरूआत से ही आम जनमानस की सुनवाई और उनकी समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देते आए हैं। इसका स्पष्टद्द उदाहरण मंगलवार को पुन: देखने को मिला। जैसे ही उपायुक्त लघु सचिवालय पहुंचे, उन्होंने चहुंओर दृष्टिद्द दौड़ाई कि कहीं कोई बुजुर्ग अथवा महिला-पुरूष अपनी समस्याओं को लेकर तो नहीं पहुंचा। वे अपने कार्यालय की ओर बढ़े तो सीढ़ियों, सीढ़ियों के पास तथा कॉरिडोर और प्रतीक्षा कक्ष में कुछ लोग मिले। उन्होंने कार्यालय कक्ष में पहुंचते-पहुंचते ही हर व्यक्ति की समस्या की सुनवाई वहीं खड़े होकर की। अपने कार्यालय कक्ष में भी खड़े रहकर उन्होंने लोगों की समस्याओं की सुनवाई की।

गोरड़-दोदवा-पिनाना के ग्रामीण विशेष रूप से उपायुक्त से मिलने पहुंचे तो उन्हें कार्यालय कक्ष तक जाने की जरूरत नहीं पड़ी, अपितु उपायुक्त सिवाच उन्हें कॉरिडोर में ही जनसुनवाई करते हुए मिले। जसबीर दोदवा, जयकंवार, सुनील, ओमप्रकाश आदि ने गांवों में फसल खराबे की समस्या रखते हुए मुआवजा दिलाने की मांग की। उपायुक्त ने कहा कि विशेष गिरदावरी करवाई जा रही है। सरकार स्वयं किसानों के लिए चिंतित है। इसलिए किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। गिरदावरी करवाकर जिसका जितना नुकसान है उस हिसाब से उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने मौके पर तहसीलदार को निर्देश दिए कि वे पटवारी को तुरंत गांवों में भेजकर नुकसान का आकलन करवायें।

उचित कार्रवाई के निर्देश

टिकोला के ग्रामीणों ने गांव के रास्ते को दुरुस्त करवाने की मांग की, जिस पर उपायुक्त ने डीडीपीओ को निर्देश दिए कि मांग को पूरा करवाया जाए। खेड़ी तगा के सरपंच वेदप्रकाश ने पूर्व सरपंच पर भ्रष्टद्दाचार का आरोप लगाया, जिसकी जांच कर उपायुक्त ने डीडीपीओ को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। नाथूपुर के जगदीप ने मार्ग में खड़े बिजली के खंभे सीधे करवाने की मांग की, जिसके लिए उपायुक्त ने मौके पर ही विद्युत निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए। राई गांव की संतोष ने उनके खेतों में बड़ा टावर लगाने की शिकायत देते हुए उचित मुआवजे की मांग की, जिसके लिए उपायुक्त ने डीआरओ को जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

 

40 से अधिक शिकायतों का मौके पर समाधान किया

मुकीनपुर के सुरेंद्र ने शिकायत दी कि सरकारी जमीन पर खड़े पेड़ोंं को कुछ लोगों ने अवैध रूप से काट डाला है, जिसकी जांच उपायुक्त ने डीडीपीओ को सौंपी। कामी के रमेश ने गली नंबर 219 से नाजायज कब्जे हटवाने की शिकायत दी, जिसके लिए उन्होंने डीडीपीओ को निर्देश दिए। इसी प्रकार जुआं के ग्रामीणों ने पंचायत भूमि से अवैध कब्जे हटवाने की मांग की। इस तरह उपायुक्त ने 40 से अधिक शिकायतों की सुनवाई करते हुए मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने पुलिस संबंधी मामलों को पुलिस विभाग के पास प्रेषित किये।

उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा कि वे आम जनमानस के लिए हैं और उनकी समस्याओं का निवारण ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हर समय लोगों के लिए उपलब्ध रहें। जब भी कोई व्यक्ति समस्या लेकर आये तो उसका समाधान तुरंत करवायें। हर व्यक्ति को पूर्ण रूप से संतुष्ट करके ही भेजें। इस मौके पर नगराधीश डा. अनमोल, एसडीएम ज्योति मित्तल, जिला राजस्व अधिकारी हरिओम अत्री, डीडीपीओ राजपाल सिंह आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।