हिसार ब्लॉक की साध-संगत ने जरूरतमंद महिला को बनाकर दिया आशियाना

स्थानीय लोग बोले-फरिश्ते हैं डेरा सच्चा सौदा के सेवादार

  • एक माह का राशन भी करवाया उपलब्ध

हिसार(सच कहूँ/ श्याम सुन्दर सरदाना)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ‘आशियाना मुहिम’ के तहत ब्लॉक हिसार की साध-संगत ने एक जरूरतमंद महिला को मकान बनाकर दिया। हिसार के कुम्हारा मोहल्ला निवासी गीता ने बताया कि कुछ समय पहले उसके पति का देहांत हो गया। उसकी एक बेटी और दो बेटे हैं, जो स्कूल में पढ़ते हैं। गीता ने आगे बताया कि वह काम पर जाती है, जिससे घर का खर्च बमुश्किल चलता है। मेरा घर भी बिल्कुल कंडम हो चुका था, छत गिर गई थी। एक भाई ने मुझे बताया कि डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी समाज सेवा के सभी कार्य करते हैं तो मैं डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों से मिली और मकान बनाने की गुजारिश की। इसके पश्चात डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने मेरे घर को देखा और पूरा मकान बनाने का भरोसा दिलाया।

तत्पश्चात डेरा अनुयायियों ने मेरा पूरा मकान बनाकर दिया और मेरा एक पैसा भी खर्च नहीं होने दिया। सेवादारों ने इसके साथ ही एक माह का राशन भी उपलब्ध करवाया। साध-संगत ने विनती का शब्द बोलकर मकान की चाबियां गीता के सुपुर्द कर दी। डेरा सच्चा सौदा अनुयायियों के इस बेहतरीन कार्य की स्थानीय लोगों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि वास्तव में डेरा सच्चा सौदा के सेवादार फरिश्ते हैं। वहीं गीता ने कहा कि धन्य हैं पूज्य गुरु जी, जो अपने शिष्यों को ऐसी नेक शिक्षा देते हैं। इसके साथ ही उसने हिसार ब्लॉक के सेवादारों का भी तहेदिल से धन्यवाद किया। इस पुनीत कार्य में पूर्व तहसीलदार वजीर सिंह, चरणजीत छाबड़ा, पी.आर. सेतिया, नंदकिशोर वधवा, ब्लाक भंगीदास राजकुमार, 15 मैंबर संजय, भूषण, राजकुमार, कमल, शेर सिंह, सतबीर व बहनों में राधा, सुनीता व अन्य सभी शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई-बहनों से सहयोग दिया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।