डेरा श्रद्धालु ने खाते में आए 5 हजार, लौटाकर दिखाई ईमानदारी

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं से हुआ संभव

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) ईमानदार लोगों की समाज में कमी नहीं है। इसकी जीती जागती मिसाल डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालुओं में अक्सर ही देखने को मिल जाती है। मामला है गाँव आजमवाला का जहां के निवासी डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालु नितेश इन्सां ने अपने फोन पे पर आए 5 हजार रुपए गलती से भेजने वाले को वापस करके ईमानदारी की मिसाल को कायम रखा है। वेस्ट त्रिपुरा के निवासी जयंता दास ने गलती से जब फोन पे पर ट्रांजेक्शन की तो उसके होश उड़ गए। और परमात्मा को याद करते हुए गलती से डाले रुपए वाले नंबर पर पहले तो यहीं सोच कर फोन किया कि शायद ही वापस आए पर उसकी भी मेहनत की कमाई के रुपए जब डेरा श्रद्धालु के मोबाइल में आए तो उसे वापस तो मिलने ही थे। गाँव आजमवाला निवासी नितेश इन्सां ने कहा कि उन्हें पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से यह पावन शिक्षा मिली है। हमेशा मानवता भलाई कार्यों में वह हिस्सा लेकर असीम खुशी का आनंद उठाते है।

यह भी पढ़ें:– दीये जलाने से भागा घर का क्लेश

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।