दीयों से बनाया इन्सां का लॉकेट और लिखा ‘वैलकम डॉ. एमएसजी’

Welcome Saint Dr. MSG

श्री मुक्तसर साहब(सच कहूँ/सुरेश गर्ग )। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमन की खुशी में ब्लॉक श्री मुक्तसर साहब की साध-संगत ने नाम चर्चा घर में घी के दीये जलाकर नामचर्चा घर को दीयों की रौशनी से रौशना दिया। इस मौके नामचर्चा घर में 2500 दीये जलाए गए और दीयों से इन्सां का लॉकेट बनाया गया और उसमें लिखा गया ‘वैलकम एमएसजी’, यह नजारा देखने योग्य था। इससे पहले ब्लॉक श्री मुक्तसर साहब के अलग-अलग जोनों की साध-संगत नाम चर्चा घर में जागो लेकर आई और पूजनीय गुरू जी आगमन की खुशी में खूब भांगड़ा किया।

इस मौके नामचर्चा घर को खूबसूरत गुब्बारों और लड़ियों से सजाया गया। डेरा श्रद्धालू एक-दूसरे को पूज्य गुरू जी के आगमन की बधाई दे रहा था। इस मौके ब्लॉक के जिम्मेवारों की तरफ केक भी काटा गया। इस मौके 45 मैंबर पंजाब रवि इन्सां, 45 मैंबर पंजाब सरोज छाबड़ा इन्सां और 45 मैंबर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार चरनजीत कौर इन्सां, जिला 25 मैंबर, ब्लॉक 15 मैंबर, सुजान बहनें, आईटी विंग के सदस्य और बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित थी।

पूज्य गुरू जी के आगमन की खुशी में साध-संगत ने जरूरतमंद परिवार को बनाकर दिया ‘आशियाना’

कोटकपूरा(सच कहूँ/अजय मनचन्दा )। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमन से साध-संगत में खुशी की लहर पाई जा रही है। साध-संगत अलग-अलग तरीके से अपनी खुशी का इजहार कर रही है। साध-संगत की तरफ से कहीं घी के दीये जगाऐ जा रहे हैं तो कहीं साफ सफाई की जा रही है, साध-संगत एक दूसरे को मिल कर सोशल मीडिया के द्वारा बधाई के रही है। इसी कड़ी के अंतर्गत ब्लॉक कोटकपूरा की साध-संगत की ओर से भी पूज्य गुरू जी के आगमन की खुशी अलग तरीके से सांझी की गई।

आज ब्लॉक कोटकपूरा के ऋषि नगर में साध-संगत की ओर से पूज्य गुरू जी के आगमन की खुशी में जरूरतमंद परिवार को मकान बना कर दिया गया। इसकी जानकारी शहरी भंगीदास ओम प्रकाश इन्सां ने दी और बहन कृष्णा देवी का मकान बना कर दें और पूज्य गुरू जी और साध-संगत का धन्यवाद किया। आज ब्लॉक कोटकपूरा की साध-संगत की ओर से मानवता भलाई के कार्य कर कर खुशी सांझी की गई है। इस मौके ब्लॉक समिति मैंबर, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार और साध-संगत उपस्थित थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।