‘अपने पूर्ण मुर्शिद पर अटूट है हमारा दृढ़ विश्वास’

Guru-Purnima

नागपुर(सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक किसाननगर, ब्लॉक नागपुर, ब्लॉक धनोरा, व शाह सतनाम जी सुखदपुर धाम, पिंपरद, फलटन, महाराष्टÑ में नामचर्चाओं का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ ब्लॉक भंगीदासों द्वारा पावन नारा बोलकर किया गया। जिसके बाद कविराजों ने विनती भजन के साथ रामनाम का गुणगान किया। नामचर्चाओं में जिम्मेवारों ने साध-संगत को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा दृढ़ विश्चास हमेशा अपने पूर्ण मुर्शिद पर बना रहेगा। नामचर्चा के दौरान साध-संगत ने 135 मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने का संकल्प भी किया।

साध-संगत ने 135 मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने का किया आह्वान

ब्लॉक जठलाना नामचर्चाघर व एसके मार्ग स्थित नामचर्चा घर में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चाओं का आयोजन किया गया। नामचर्चा के दौरान बढ़ी संख्या में साध-संगत ने शिरकत कर सतगुरु का गुणगान किया। इससे पूर्व नामचर्चा का शुभारंभ ब्लॉक भंगीदास ने पावन नारा ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ बोलकर किया। जिसके बाद कविराजों ने विनती भजन के साथ रामनाम का गुणगान किया। नामचर्चा में पहुंचे 45 मेम्बर कमेटी के सदस्य चमनलाल इन्सां ने साध-संगत को संबोधित करते हुए कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमेशा इंसानियत का पाठ पढ़ाया है। जिस पर चलते हुए आज भी साध-संगत दिन-रात मानवता भलाई के कार्यों में लगी हुई है। आज भी हम पूज्य गुरु जी के अडोल आशिक हैं और हमारा दृढ़ विश्चास सदा अपने गुरु जी के प्रति बना रहेगा। साध-संगत अब दोगुनी रफ्तार के साथ मानवता भलाई के कार्य करेगी।

इस अवसर पर साध-संगत ने एक स्वर में पावन नारा लगाते हुए कहा कि उन्हें पूज्य गुरु जी पर पहले भी अटूट विश्वास था और अब पहले से भी ज्यादा अटूट विश्वास है। हमारे विश्वास को कोई नहीं तोड़ सकता। नामचर्चा के दौरान साध-संगत ने 135 मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने का संकल्प भी किया। नामचर्चा में 45 मैंबर प्रेमलता इन्सां, बबीता इन्सां, सरोज इन्सां, पुष्पा इन्सां, प्रिंस इन्सां, मास्टर दर्शनलाल इन्सां, डॉ. कर्मबीर इन्सां, परमाल इन्सां, हेमसिंह इन्सां, कवंरभान इन्सां, इंदू इन्सां, रीना इन्सां, सुषमा इन्सां, सविता इन्सां, शिवकुमार इन्सां, मनीष इन्सां, जयराम इन्सां, बलबीर इन्सां, ओमपाल इन्सां, धमेन्द्र इन्सां, जसपाल इन्सां, उमा इन्सां, नरेश इन्सां, राजू इन्सां, शेरसिंंह इन्सां, कमलेश इन्सां, अनिता इन्सां, सुनीता इन्सां, काजल इन्सां, वीना इन्सां, रेखा इन्सां, शशी इन्सां, मीनाक्षी इन्सां सहित अन्य मौजूद रहे।

डेंगू पीड़ितों को रक्तदान करने पर की सराहना

नामचर्चा में 45 मैंबर मीना इन्सां व उषा इन्सां ने साध-संगत के हौंसले की सराहना करते हुए कहा कि ब्लाकों के सेवादारों में मानवता भलाई कार्यों को लेकर जो उत्साह है वो काबिले तारिफ है। उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी नि:स्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की मद्द करने में जुटे हैं। उन्होंने इस दौरान डेंगू पीड़ितों को रक्तदान करने के लिए भी डेरा अनुयायियों की सराहना की।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।