सराहनीय: वैक्सीनेशन के लिए साध-संगत ने लोगों को किया जागरूक, बांटे मास्क

Mask Distribution

जाखल(सच कहूँ/तरसेम सिंह)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी मानवता भलाई कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। इसी क्रम में पूज्य गुरु जी द्वारा भेजे गए सातवें रूहानी पत्र में डेरा श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा मास्क बांटने और वैक्सीनेशन करने और करवाने के लिए जागरूक किया था।

पूज्य गुरु जी के पावन वचनों पर अमल करते हुए ब्लॉक जाखल की साध-संगत ने बस स्टैंड पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर 1000 मास्क वितरित किए। इस दौरान साध-संगत ने कोरोना से बचाव को लेकर वैक्सीन लगवाने के लिए भी जागरूक किया। मास्क वितरण में 15 मैंबर देवेंद्र कक्कड़ इन्सां, शिव कुमार इन्सां, सतनारायण इन्सां, तरसेम सिंगला, रामबिलास इन्सां, बॉबी बॉक्सर व मास्क सिलाई की सेवा में अनु अक्कड़, सुषमा इन्सां, राधा इन्सां, अजुं गर्ग, मीनू इन्सां, सीमा सिंगला, आशु का विशेष सहयोग रहा।

600 लोगों ने लगवाई पहली और दूसरी डोस

टोहाना (सुरेन्द्र गिल)। डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक टोहाना की साध संगत द्वारा रतिया रोड स्थित नामचर्चा घर में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि इससे पहले भी इस नामचर्चा घर में दो वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किए जा चुके हैं। बुधवार को तीसरा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में पहुंचकर लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इस कैंप में कई लोग ऐसे भी पहुंचे जिन्होंने अब तक एक बार भी वैक्सिंग नहीं लगवाई थी। इस दौरान नामचर्चा घर के प्रांगण में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सभी को वैक्सिंग लगवाई गई।

जानकारी देते हुए ब्लाक भंगीदास नरेंद्र इन्सां ने बताया कि इससे पहले भी 2 वैक्सीनेशन कैंप लगवाए जा चुके हैं। वहीं इस बार भी स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नामचर्चा घर मे शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स द्वारा तीसरा वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया है जिसमें पहली व दूसरी डोज लगाई गई है। बुधवार को लगे इस कैंप में लगभग 600 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इस अवसर पर जिम्मेवार रमेश सैनी, रामदास फौजी, विनोद, लक्ष्मीनारायण, सिमर, दर्शना इंसा, मोंगा इंसा, मांगे राम, मास्टर राजकुमार व अन्य मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।