नए साल व जन्ममाह का आगाज किया लोक भलाई कार्यों से असम से आए युवक को मिलवाया परिजनों से

संगरिया (सच कहूँ/सुरेन्द्र जग्गा)। डेरा सच्चा सौदा द्वारा शुरू किए मानवता भलाई के कार्य बहुत से लोगों के लिए राहत का पैगाम बन गए है। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के तत्वावधान में किए जाने वाले मानवता भलाई कार्यों के तहत स्थानीय ब्लॉक के सेवादारों ने आज परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के जन्म माह व नए साल का आगाज लोक भलाई कार्यो से करते हुए आसाम से आए युवक को दिल्ली में जाकर परिजनों के सुपर्द किया। यह था मामला -30 दिसंबर 2022 की सुबह को बहिपुखरी असम का रहने वाला लगभग 18 वर्षीय भूखा प्यासा ठंड से ठिठुरता हुआ एक युवक संगरिया के सेवादार भाइयों को संगरिया के रेलवे स्टेशन से मिला जिसके पीछे कुछ असामाजिक तत्व लगे हुए थे और उसका बैग छीनने की कोशिश कर रहे थे।

यह भी पढ़ें:– सरदारशहर की साध संगत ने किए मानवता भलाई कार्य

सेवादार भाइयों ने मौके पर आकर उसकी सार संभाल की और उसको वहां से निकाला युवक ने बताया कि उसका नाम राहुल ओरंग और उसके पिता का नाम मटकू सिंह है वह गांव बहिपुखरी जिला मजबट आसाम का निवासी है उसके माता-पिता दोनों का देहांत हो चुका है उसके घर की आर्थिक हालत बहुत खराब थी ऐसे में वह दिहाड़ी मजदूरी की तलाश में घर से निकला और कर्मों की मार झेलता हुआ जहां तक पहुंच गया अब मेरा परिजनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है और मेरे पास इतना पैसा भी नहीं है कि मैं अपने घर तक पहुंच पाऊं।
राहुल ऐसे मिला परिजनों से- सेवादार भाइयों ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से राहुल के परिजनों का पता लगाकर उनसे संपर्क किया तो आसाम में रहने वाले उसके भाई लक्ष्मण ने बताया कि उसके गांव के लोग दिल्ली में कार्य करते हैं आप राहुल को वहां तक पहुंचा दें तो वह उनके साथ अपने गांव तक पहुंच जाएगा इस पर संगरिया के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई विजय चुघ इंसा राहुल को बस द्वारा दिल्ली लेकर गए और आज दिनांक1 जनवरी 2023 को दिल्ली के उत्तम नगर निवासी विशाल महली नामक युवक को दिल्ली स्थित गजराज बस सर्विस के कार्यालय में बुलाकर सभी कागजी कार्रवाई पूर्ण करते हुए राहुल के भाई लक्ष्मण से बात करने के बाद सुरक्षित सौंप दिया गया। इनका रहा सहयोग- इस पुनीत कार्य में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई लालचंद इंसा,रविंद्र खोसा इंसा,रॉकी गर्ग इंसा, निंदी सोनी इंसा, सुरेन्द्र जग्गा इंसा,राज कुमार इंसा,जगजीत इंसा,अमरा राम इंसा,विजय चुघ इंसा सी एल जी सदस्य अमरनाथ पेंटर ब संगरिया थाना के एसआई रणवीर सिंह आदि का सहयोग रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।