सड़क हादसे रोकने के लिए साध संगत ने पशुओं व वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर

संगरिया (सच कहूँ/सुरेंद्र जग्गा)। परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के जन्म माह की खुशी में संगरिया ब्लॉक की साध-संगत ने आज सड़क के आसपास घूमने और रात के समय पर बैठे रहने वाले आवारा पशुओं व बिना रिफ्लेक्टर लगे वाहनों से होने वाले हादसे से बचाव के लिए मवेशियों के सींगों व वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने की मुहिम शुरू की है। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों द्वारा चलाई मुहिम के तहत आज 3 जनवरी को प्रात: 11:00 बजे संगरिया थाना के एसआई रणवीर सिंह द्वारा हरी झंडी देने के बाद भगतपुरा रोड संगरिया से अभियान की शुरूआत की गई।

यह भी पढ़ें:– पृथ्वी बुधवार को सूर्य के सबसे निकट पहुंचेगी: पीएसआई

उसके बाद मुख्य बाजार व चौराहों आदि पर लगभग 300 पशुओं के सींगों पर लाल रंग के रिफ्लेक्टर लगाए और उनके गले मैं रेडियम से बनी पटिया डाली गई ताकि वाहन चालकों को दूर से पशु दिखाई दे सके इसके अलावा लगभग 600 ऊंट गाड़ी रेहड़ी साइकिल आदि वाहनों पर रेडियम की पटिया लगाई गई। दरअसल सर्दी और धुंध के इन दिनों में सड़क पर आवारा पशुओं की भीड़ जमा हो जाती है। रात के अंधेरे में कई बार वाहन चालक इनसे टकरा कर चोटिल हो जाते हैं। यूं तो आवारा पशुओं के सड़कों के आसपास घूमने की समस्या गंभीर है।

इस पर लगाम लगाना एक बड़ी चुनौती होती है। फिर भी साध संगत पूज्य हजूर महाराज संत गुरमीत राम रहीम जी की पावन शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए इस तरह से होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए प्रयास में जुटी है पुलिस थाना के एसआई रणवीर सिंह ने साध संगत के इस कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि सड़क और इसके आसपास बैठने वाले पशुओं की समस्या को देखते हुए पुलिस भी इस दिशा में पूर्ण सहयोग करेगी उन्होंने बताया कि 1978 में मैंने पहली बार बुधरवाली के बारे में पड़ा था पता चला कि डेरा सच्चा सौदा नाम की संस्था है जो कि लोक भलाई के कार्य करती हैं।

सेवादारों की 8 टीमें गठित

मुझे आज भी याद है 2010 में पुज्य गुरु जी से मिलने गया जब वह बुधरवाली में आएं हुऐ थे। होस्पीटल में मुझे नामदान दिया। उसके बाद में सभी मानवता भलाई के कार्यों में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों का सम्मान करता आ रहा हूं।घना कोहरा हाड़ कंपकपाती ठंड के बीच सेवादारों ने अपने गुरु की पावन प्रेरणा पर पहरा दे रहे हैं जो कि काबिले तारीफ है। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार भाई लाल चंद इंसा ने बताया कि इस सेवा में ब्लॉक स्तर से लगभग 100 सेवादारों ने भाग लिया सेवादारों की 8 टीमें गठित की गई जिसमें से 4 टीमों के सेवादारों ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने और 4 टीमों के सेवादारों ने पशुओं के सींगो पर व गले में रेडियम पट्टी डालने की सेवा की इस मौके पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों के अलावा ब्लॉक की सभी समितियों के जिम्मेवार व ब्लॉक भंगी दास ओम प्रकाश बुडानिया इंसा ने अपनी सेवाए दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।