पैरालाइसिस पीड़िता के इलाज में साध-संगत ने किया आर्थिक सहयोग

Welfare Work

सच कहूँ की इनामी योजना के तहत पाठकों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

उकलाना (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। उकलाना ब्लॉक की नामचर्चा नामचर्चा घर में आयोजित की गई। विनती का शब्द मास्टर धर्मबीर इन्सां ने लगाया। ब्लॉक भंगीदास सुरेंद्र इन्सां ने साध-संगत को मानवता भलाई के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा की साध-संगत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के दिशा-निर्देशों के अनुसार जैसे गरीबों को मकान बनाकर देना, खूनदान करना, मंदबुद्धि का इलाज करवाना, आँखें दान करना, डूबते हुए को बचाना इत्यादि मानवता भालाई कार्यों में बढ़-चढ़कर कर भाग ले रही है।

Welfare Work

इसी कड़ी के तहत ब्लॉक भंगीदास ने बताया की उकलाना ब्लॉक की साध-संगत द्वारा पैरालाइसिस से पीड़िता के ईलाज में आर्थिक सहयोग किया। नामचर्चा समाप्ति के उपरांत सच कहूँ की इनामी पाठक योजना के तहत तीसरा पुरस्कार जितने वाले पाठक ईश्वर सुपुत्र खजाना राम गाजूवाला से, सुरेश इन्सां टेलर उकलाना, युविका सुपुत्री विकास इन्सां को जिम्मेवारों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ब्लॉक भंगीदास सुरेंद्र इन्सां , मास्टर सही राम, डॉ. दलीप इन्सां, सतबीर इन्सां, मास्टर धर्मबीर इन्सां, सुभाष चंद, अशोक इन्सां, लक्सा, सरोज इन्सां, अमरजीत इन्सां, कृष्णा इन्सां व समस्त साध-संगत उपस्थित थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।