दु:ख की घड़ी में भी करते है मानवता की सेवा ‘सतगुरु के अडोल आशिक’

Welfare Work

आठ जरुरतमंद परिवारों को एक माह का राशन भी किया वितरित

हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। हांसी ब्लॉक के गांव प्रेमनगर में रविवार को एक ब्लॉक की नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रेमी रोहित इन्सां और गणपत इन्सां (शंभू) को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नामचर्चा की शुरुआत ब्लॉक भंगीदास राजकुमार इन्सां ने पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर की। इसके बाद कविराज भाइयों ने पवित्र ग्रंथों में से चेतावनी के शब्द लगाकर पूरी साध-संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। गौरतलब है कि 8 मार्च 2015 को प्रेमपुरा धाम गढ़ी से आते हुए सेवा कार्य के दौरान ही ढाणा गांव के नजदीक एक्सीडेंट में प्रेम नगर निवासी प्रेमी रोहित इन्सां सचखंड जा विराजे थे। गत वर्ष करुणा के दौरान रोहित इन्सां के पिता गणपत इन्सां भी चोला छोड़ गए जिनके नमित ये ब्लॉक की नामचर्चा रखी गई थी।

25 मैंबर रामनिवास इन्सां ने सेवादारों को याद करते हुए कहा कि यह पूरा परिवार ही हमेशा सेवा कार्यों में अग्रणी रहा है और रोहित इन्सां ने अपनी पूरी जिंदगी सतगुरु के वचनों पर चलते हुए सेवा में लगा दी। ऐसे सेवादारों को सतगुर अपनी गोद में बिठाकर सचखंड लेकर जाते हैं। 15 मैंबर बारु इन्सां ने भी रोहित इन्सां को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सेवा के दौरान चोला छोड़ना किसी मिसाल से कम नहीं है। शहरी भंगीदास गुलशन नागपाल इन्सां ने बताया कि सेवा के दौरान चोला छोड़ गए प्रेमी रोहित इन्सां को पूज्य गुरुजी द्वारा शहीद का दर्जा दिया गया है और रोहित इन्सां के पूरे परिवार को अडोल आशिक के खिताब से नवाजा गया है।

इस दौरान प्रेमी रोहित इन्सां के परिवार की तरफ से 7 जरुरतमंद परिवारों को राशन भी वितरित किया गय। इस दौरान प्रेमनगर भंगी दास पिंकू इन्सां ने भी प्रेमी रोहित इन्सां को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। नामचर्चा में हांसी, गढ़ी व आसपास के गांव की साथ संगत ने हिस्सा लिया। इस मौके पर प्रेमी गुलशन इन्सां, इन्सां, सोनू इन्सां, साहिल इन्सां, जोनी इन्सां, राजू इन्सां, गौरव इन्सां, जतिन इन्सां, अंजलि इन्सां, सुमन इन्सां सहित बड़ी तादाद में साध-संगत मौजूद रही। बता दें कि रोहित इन्सां व प्रेमी गणपत इन्सां दोनों ही शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।