पूज्य गुरु जी ने दिव्यांग को सौंपी मकान की चाबी

बरनावा(सच कहूँ/सोनू)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां मंगलवार को देश-विदेश की साध-संगत से उत्तर प्रदेश बागपत स्थित डेरा सच्चा सौदा, शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा से आॅनलाइन मुखातिब हुए और देश के विभिन्न प्रांतों में स्थित डेरा सच्चा सौदा के आश्रमों, नामचर्चा घरों और विदेशों में बैठी साध-संगत ने पूज्य गुरु जी के दर्श-दीदार किए और उनके अनमोल वचनों को श्रद्धाभाव से सुना। इस दौरान शेरपुर लोहाना जिला बागपत निवासी एक अति जरूरतमंद दिव्यांग को घर बनाकर दिया और उसकी चाबी पूज्य गुरु जी ने उसे अपने कर कमलों से प्रदान की।

इससे पूर्व बरनावा आश्रम से आॅनलाइन रूबरू होते हुए पूज्य गुरु जी ने आके सत्संग में विचार कर ले, मानस जन्म का उद्धार कर ले… भजन बोला। पूज्य गुरु जी ने भजन पर व्याख्या के दौरान समाज में हो रहे परिवर्तन पर बोलते हुए कहा कि आजकल गड़बड़ हो रही है। जब नहीं चाहिये तो बारिश आ जाती है और जब चाहिये तो आती नहीं। ये क्यूं होता है? ऐसा क्यूं हो रहा है। इसपर भी बात करेंगे, इसकी वजह है। जो हमने अनुभव किया आपको बोला था पिछली बार आये थे कि शाह सतनाम, शाह मस्तान जी दाता ने इस बॉडी से पता नहीं क्या काम लेना है। जो इतनी तपस्या करवाई उन्होंने, तो हमें फिलिंग आती है, महसूस होता है। ऐसा तब होता है, ये परिर्वतन तब आते है जब परलय की ओर दुनिया बढ़ रही होती है।

बड़ी दुखद बात है, जनसख्यां का विस्फोट होने को तैयार है, जनसख्यां इतनी होती जा रही है कि पूछों मत। पानी धरती में नीचे गायब होता जा रहा है। कैंसर जैसी बड़ी भयानक बीमारियां कई एरिया में फैलती जा रही है और आप सब जानते हैं। हमने आपको कल भी बोला था कि हम 1948 से बोल रहे है कि ये जो नशा है वो घातक है और 1990 के बाद तो हम साफ ही कहने लग गए कि ये इनड्रेक्ट युद्ध छिड़ गया है और हमारे आने वाली पीढ़ीयों को निकमा करने के लिए ये नशा शुरू कर दिया गया है। तो आज क्या मैदानी इलाका, क्या पहाड़ी इलाका, क्या समुन्द्र के किनारे, सब जगह नशे ने पांव पसार लिए है और बुरा हाल हुआ पड़ा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।