मध्यप्रदेश की साध-संगत ने पक्षियों के लिए रखे पानी के कटोरे और दाना

बैतूल (मध्यप्रदेश)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते ब्लॉक बैतूल की साध-संगत के सहयोग से पड़ रही भयानक गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए 29 पानी के कटोरे और दाने रखे गए। भयानक गर्मी को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए साध-संगत द्वारा 29 पानी के कटोरे और दाना इनवायरमैंट पार्क में रखे गए। इसके अलावा 5 बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा मानवता भलाई के 138 कार्य किये जा रहे हैं। इन कार्यों में बेजुबान जानवरों की रक्षा करना भी शामिल है। इसी के अंतर्गत बेजुबान पक्षियों के लिए पानी के कटोरे रखे गए हैं। सेवादारों ने कहा कि सेवादारों द्वारा ड्यूटी लगाई गई है जो कि प्रतिदिन की इन कटोरों में पानी और दाना डालने की सेवा करेंगे।

मझौली (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक मझौली कि साध-संगत ने पावन रूहानी स्थापना माह की खुशी में नामचर्चा का आयोजन किया। साध-संगत ने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां कि पावन प्रेरणा पर चलते हुए 25 जरूरतमंद बच्चों को शैक्षणिक सामग्री व पानी की बोतल वितरित की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।