चंडीगढ़ : पूज्य हजूर पिता संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की सोच पर देंगे डटकर पहरा

चंडीगढ़ (एमके शायना) पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के शुभ आगमन पर डेरा सच्चा सौदा की सारी साध-संगत में भरपूर उत्साह और जश्न देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही पूज्य गुरुजी द्वारा दर्शाए इंसानियत के मार्ग को अपनाते हुए डेरा अनुयाई मानवता भलाई के कार्य करअपनी खुशी का इजहार करते नजर आ रहे हैं। पूज्य गुरु जी का यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर हर रोज लाइव आकर साध-संगत का हाल-चाल पूछना साध-संगत का जोश और ज्यादा बढ़ा रहा है।

चंडीगढ़ में डेरा प्रेमियों ने थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों को खून दान कर पेश की मानवता की मिसाल

प्यारे मुर्शिद जी के पावन वचनों को सुनकर साध-संगत खुशी से झूम रही है। पूज्य गुरु जी द्वारा रोज लाइव दर्शन देने की खुशी को साध-संगत अपने-अपने तरीके से मना रही है, कोई अपने घरों, नामचर्चाओं को रंगोली से सजा रहा है , दीओं की कतारें लगा रहा है, कोई इस खुशी में खून दान कर रहा है, कोई जरूरतमंदों की मदद कर रहा है। देश के कोने कोने से साध-संगत पूज्य गुरु जी का एक लंबे अरसे के बाद लाइव आकर दर्शन देने पर उनका शुकराना कर रही है। इसी क्रम में चंडीगढ़ के प्रेम इन्सां, जसविंदर इन्सां, बलवीर इन्सां, वासुदेव और गुरमेश इन्सां ने चंडीगढ़ के पीजीआई में दाखिल थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों के लिए खुनदान कर पूज्य गुरु जी के वचनों पर फूल चढ़ाए ।

उन्होंने बताया कि पूज्य गुरु जी ने हमें दर्शन देकर मानवता पर जो उपकार किया है उसका हम बदला नहीं चुका सकते। उन्होंने बताया कि पूज्य गुरु जी ने हमें दर्शन देकर हम मुर्दा समान जिस्मों में जान डाल दी है। पूज्य गुरु जी ने हमेशा ही हम नौजवानों को नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया है और वह हमें अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। गुरमेश इन्सां ने पूज्य गुरु जी के चरणों में अरदास की कि वह जल्द से जल्द देह रूप में डेरे सिरसा दरबार भी आएं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।