डॉ. एमएसजी के दर्शन कर खुशी में झूमी करनाल की साध-संगत, मनाई दीवाली

Dera Sacha Sauda

आतिशबााजियों की गड़गड़ाहट से जगमगा उठा आसमान

  • -घर-घर जलाए गए घी के दीप, रंगोली बना साध-संगत ने बांटी मिठाइयां

करनाल (विजय शर्मा)। डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के बरनावा आश्रम में पधारने पर पूरे विश्व भर में दिवाली सा माहौल बना हुआ है। आतिशबाजियों की गड़गड़ाहट से आसमान चमचमा उठे हैं। घर-घर घी के दीप जलाए जा रहे हैं, रंगोली बनाई जा रही है। डेरा श्रद्धालुओं द्वारा एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है।

ये भी पढ़ें:-पूज्य गुरु जी के आगमन से महक उठा न्यूजीलैंड

ऐसा ही कुछ नजारा गत देर रात करनाल नाम चर्चा घर में भी देखने को मिला जहां, विभिन्न ब्लॉकों से पहुंची साध-संगत ने नामचर्चा घर को दुल्हन की तरह सजाया और घी के दीप जलाकर पूज्य गुरु जी के स्वागत किया। इस दौरान ढोल की थाप पर नाचते हुए डेरा श्रद्धालुओं ने अपने अपने सतगुरु जी के प्रति खुशी का इजहार किया। साध-संगत ने कहा कि पूज्य गुरु जी के आॅनलाइन दर्शन व पावन आशीर्वाद पाकर जो खुशी हमें मिली है, उसका हम बोलकर वर्णन नहीं कर सकते। हमारी बस पूज्य गुरु जी के चरणों में ये ही अरदास है कि भी हमें अपने चरणों से जुड़े रखें और हम पर अपने आशीर्वाद का समुद्र यूं ही लूटाते रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।