भूख मिटा रहा डेरा सच्चा सौदा का ‘फूड बैंक’

Food Bank Sachkahoon

फूड बैंक से हर महीने गरीब व असहाय लोगों को दिया जाता है महीनेभर का राशन

  • पावन महारहमोकर्म माह की खुशी में सरसा ब्लॉक के फूड बैंक से 16 जरूरतमंदों को दिया कच्चा राशन

सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। सभी धर्मों में जरूरतमंद को भोजन कराना और उसकी सेवा करने को जीवन का सबसे बड़ा पुण्य माना जाता है। इस कार्य के लिए हर व्यक्ति आगे होता है, ताकि कोई व्यक्ति भूखा ना सोए। इसी कार्य को अमलीजामा पहना रहे हैं सर्व धर्म संगत डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के दिशा-निर्देशन में ब्लॉक स्तर पर खोले गए (Food Bank) ‘फूड बैंक’। फूड बैंकों से देश-विदेश में हर महीने की पहली तारीख को हजारों जरूरतमंदों को महीनेभर का राशन दिया जाता है। ताकि उन्हें अपने पेट की भूख मिटाने के लिए दर-दर न भटकना पड़े। अगर इस कार्य में बात सरसा ब्लॉक की करें तो अकेले सरसा ब्लॉक के फूड बैंक से सालभर में 500 के करीब जरूरतमंदों को राशन दिया जाता है। सोमवार को भी सरसा ब्लॉक के फूड बैंक से परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन महारहमो कर्म माह की खुशी में 16 जरूरतमंद परिवारों को एक-एक महीने का राशन बांटा गया।

Food Bank Sachkahoon

राशन वितरण के लिए मासिक नामचर्चा का आयोजन

शाह सतनाम जी मार्ग स्थित गौलछा पैलेस में मासिक राशन वितरण व पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन महारहमोकर्म माह की खुशी में सुबह ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसकी शुरूआत ब्लॉक भंगीदास कस्तूर सोनी इन्सां ने इलाही नारा लगाकर की। नामचर्चा की समाप्ति पर ब्लॉक के फूड बैंक से 16 जरूरतमंद परिवारों को एक-एक महीने का राशन बांटा गया। राशन वितरण में प्रीत नगर निवासी रीटा इन्सां पत्नी रमेश कुमार के परिवार की ओर से सहयोग किया गया। इस मौके पर ब्लॉक की सभी समितियों के जिम्मेवार महिला-पुरुष मौजूद रहे।

फूड बैंक (Food Bank) से मिल रहा भोजन 

कंगनपुर निवासी कांता देवी ने हर महीने राशन उपलब्ध करवाने पर डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत का आभार जताते हुए कहा कि फूड बैंक से उन्हें सालभर से राशन मिल रहा है। डेरा अनुयायियों द्वारा दिए जाने वाले राशन से ही उनका गुजारा हो रहा है। आगे कहा कि उनकी दो बेटियां है, जिनकी शादी कर दी है और वो अब ससुराल में है। इन सेवादारों के अलावा उन्हें कहीं से भी कोई मदद नहीं मिल रही है। वह इस सेवा कार्य के लिए डेरा श्रद्धालुओं और पूज्य गुरु जी का कोटि-कोटि धन्यवाद करती है।

राशन की चिंता से मुक्त करता है फूड बैंक (Food Bank)

कीर्तिनगर निवासी एक अन्य महिला ने बताया कि वह घरों में काम करके परिवार को पालन-पोषण बड़ी मुश्किल से कर रही है। लेकिन उन्हें हर महीने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा महीनेभर का पूरा राशन दिया जाता है। जिससे उसे राशन की कोई चिंता नहीं रहती। उन्होंने आगे कहा कि उनके परिवार में उनकी सास, दो बेटे व एक बेटी है। डेरा अनुयायियों की फूड बैंक मुहिम से उन्हें भोजन नसीब हो रहा है।

‘‘ब्लॉक भंगीदास कस्तूर सोनी इन्सां व 15 मैम्बर जिम्मेवार जीत बजाज इन्सां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार परोपकार के 138 कार्य कर रहे है। इन्हीं कार्याे में एक है फूड बैंक। जिसके तहत हर महीने दर्जनों जरूरतमंद परिवारों को एक-एक महीने का कच्चा राशन दिया जाता है। जिसमें रसोई में प्रयोग होने वाला सभी सामान होता है। इसी कड़ी में आज 16 परिवारों को एक-एक महीने का राशन दिया गया है। उन्होंने बताया कि राशन वितरण के लिए पहले सर्वे किया जाता है, फिर राशन बांटा जाता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।