सेहत खराब होने के बावजूद डॉ. पी आर नैन ने एसआईटी का किया सहयोग, दिए सवालों के जवाब

Dr. PR Nain cooperated with the SIT sachkahoon

साढ़े चार घंटों में एसआईटी ने लगातार पूछे 75 सवाल, डॉ नैन ने दिया हर सवाल का जवाब

  • एसआईटी की जांच केवल चुनावों में फायदा लेने के लिए, जब सीबीआई क्लीन चिट दे चुकी है, तो इस जांच का कोई औचित्य ही नहीं: एडवोकेट केवल बराड़

सरसा। बरगाड़ी बेअदबी मामले में पंजाब पुलिस की विशेष टीम (एसआईटी) शुक्रवार को डेरा सच्चा सौदा के वाइस चेयरमैन डॉ. पी आर नैन से पूछताछ करने पहुंची। खराब स्वास्थ्य के बावजूद डॉ. पी आर नैन ने एसआईटी की जांच में सहयोग किया। मिली जानकारी के अनुसार एसआईटी ने साढ़े चार घंटे चली इस पूछताछ में डॉ नैन से करीबन 75 सवाल किए, जिसका जवाब डॉ नैन ने दिया।

बता दें कि एसआईटी ने सुबह 11 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक डॉ. नैन से पूछताछ की। जांच करीबन साढ़े चार घंटे चली इसके बाद एसआईटी डेरा सच्चा सौदा से रवाना हो गई। पूछताछ के बाद इस मामले में डेरा सच्चा सौदा के वकील केवल सिंह बराड़ ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि डेरा सच्चा सौदा हमेशा से ही सभी धर्मों का सम्मान करता आया है और न्यायपालिका पर उसे पूरा भरोसा है। बराड़ ने कहा कि इस मामले में डॉ. पी आर नैन ने एसआईटी का पूरा सहयोग किया और करीबन 75 सवालों के जवाब दिए। साढ़े चार घंटे चली पूछताछ में डॉ नैन ने स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद सहयोग किया। एडवोकेट बराड़ ने कहा कि जब सीबीआई क्लीन चिट दे चुकी है तो फिर एसआईटी की ये जांच का औचित्य नहीं है, लेकिन फिर भी डेरा सच्चा सौदा हर जांच में पूरा सहयोग कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष केवल राजनैतिक फायदा लेने के लिए इस तरीके जांच का मुंह डेरा की तरफ मोड़ रहा है जबकि डेरा सच्चा सौदा के प्रेमियों में श्री गुरूग्रंथ साहिब जी के प्रति बेहद आदर और सम्मान है।

खराब स्वास्थ्य के बावजूद सवालों के जवाब देने की बात आईजी ने भी कबूली

वहीं जांच के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए आईजी एसपीएस परमार ने स्वीकार किया कि डॉ पी आर नैन का स्वास्थ्य ठीक नहीं था, लेकिन उन्होंने साढ़े चार घंटे चली जांच में सहयोग करते हुए करीबन 75 सवालों के जवाब भी दिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।