जरूरतमंदों की पुकार सुन पलभर में पहुंच जाते हैं सेवादार

Saint Dr. MSG Instagram

इंसानियत व मानवता की सेवा में दिन रात जुटे डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु

बठिंडा। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए मानवता भलाई के कार्र्यों में में देश-विदेश अलग पहचान बना चुका डेरा सच्चा सौदा किसी जान-पहचान का मोहताज नहीं है। जरूरतमन्दों को मकान बनाकर देना, मरीजों के लिए रक्तदान करना, जरूरतमन्द परिवारों की बेटियों की शादी में मदद करना, जरूरतमंदों का ईलाज करवाना, राशन देना सहित 139 मानवता भलाई के कार्य पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के नेतृत्व में लगातार जारी हैं।

समय भले कैसा भी रहा हो, मानवता के पुजारी डेरा श्रद्धालु बिना रूके लगातार आगे बढ़कर इन्सानियत के भले के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं। ब्लॉक बठिंडा की साध-संगत द्वारा इन मानवता भलाई के कार्यों में बढ़चढ़ कर अपना योगदान दिया जा रहा है। इन मानवता भलाई के कार्यों को पूरा करने में ब्लॉक की साध-संगत, जिम्मेवार सेवादारों के साथ मिलकर इन्सानियत का झंडा बुलन्द कर रही है, जिसकी बदौलत ब्लॉक मानवता भलाई के कार्यों में हमेशा अग्रणी रोल निभा रहा है।

ब्लॉक के जिम्मेवार सेवादारों ने जानकारी देते हुए बताया कि जनवरी महीने की शरूआत ही साध-संगत द्वारा मानवता भलाई के कार्य कर की जाती है और पूरा साल ही ब्लॉक की साध-संगत सेवा कार्यों में लगी रहती है, जिसके कार्यों की गिनती भी बहुत लम्बी है। साल 2022 के अर्ध तक ब्लॉक बठिंडा द्वारा किए गए मानवता भलाई के कार्यों का लेखा जोखा करें तो पता चलेगा कि ब्लॉक बठिंडा के सेवादारों ने मानवता भलाई के कार्यों में किस तरह अपना प्रशंसनीय योगदान देकर मानवता भलाई के कार्यों में नये मील-पत्थर स्थापित किए हैं।

आशियाना मुहिम के तहत जरूरतमन्दोंं को बनाकर दिए मकान

आज के महंगाई भरे युग में जहां दो वक्त की रोटी का जुगाड़ भी मुश्किल से हो पाता है, वहीं गरीब परिवारों द्वारा अपने सिर पर छत्त होने का तो सपना भी नहीं लिया जा सकता परंतु ऐसे 3 परिवारों के सपनों को हकीकत में बदला ब्लॉक बठिंडा के सेवादारों ने।

साध-संगत बीमारों के इलाज में कर रही मदद

जो व्यक्ति घरेलू आर्थिक हालातों के कारण अपनी बीमारी का इलाज नहीं करवा सकते। साध-संगत द्वारा आपसी सहयोग से उनका इलाज करवाया जाता है ताकि कोई भी व्यक्ति ईलाज के बिना चारपाई पर न तड़पे। ब्लॉक बठिंडा ने ऐसे कई मरीजोंं की पहचानकर उनके इलाज की जिम्मेवारी संभाली जो अपना इलाज करवाने में असमर्थ थे।

घरेलू झगड़े सुलझाने में भी मोहरी है साध-संगत की पंचायत

मानवता भलाई के उपरोक्त कार्यों के अलावा अब साध-संगत के जिम्मेवार जिनको ‘प्रेमी पंचायत सेवादार’ का नाम दिया गया है, वह घरेलू झगड़े सुलझान में भी अहम रोल निभा रही है। ब्लॉक बठिंडा की पंचायत द्वारा झगड़े वाले परिवारों की बात सुनकर उनके समझौते करवाए जाते हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।