ब्लाक बठिंडा ने पावन मई माह की खुशी में की नामचर्चा

Bathinda Naamcharcha
नामचर्चा दौरान पहुंची बड़ी संख्या में साध-संगत

साध-संगत ने दोनों हाथ खड़े कर मानवता भलाई के कार्यों को और गति देने का दोहराया प्रण

  • नामचर्चा में भारी तादाद में साध-संगत ने की शिरकत
  • ब्लाक बठिंडा की साध-संगत हमेशा मानवता भलाई के कार्यों में आगे: जिम्मेवार

बठिंडा (सच कहूँ न्यूज)। ‘पावन सत्संग भंडारे’ की खुशी में रविवार को मलोट रोड नामचर्चा घर में ब्लाक स्तरीय नामचर्चा कर गुरुयश गाया। (Bathinda Naamcharcha) इस मौके नाम नामचर्चा घर को बहुत ही सुन्दर तरीके से सजाया गया था, नामचर्चा दौरान पहुंची बड़ी संख्या में साध-संगत ने कविराजों द्वारा की शब्दबाणी को श्रद्धापूर्वक श्रवण किया व डेरा सच्चा सौदा के पवित्र ग्रंथ में से संतों-महात्माओं के अनमोल वचन पढ़कर सुनाए।

यह भी पढ़ें:– ब्लॉक उकलाना की साध संगत ने मनाया मई माह का पावन भंडारा

नामचर्चा में विशेष तौर पर पहुंचे 85 मैंबर हरियाणा रामपाल टोहाना इन्सां, 85 मैंबर पंजाब शिन्द्रपाल इन्सां व रणजीत इन्सां ने समूह साध-संगत को ‘पावन सत्संग भडारे’ की पवित्र नारा ‘धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा’ लगाकर बधाई दी।
साध-संगत को संबोधित करते उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा मानवता भलाई के 157 कार्य किए जा रहे हैं, जिसमें ब्लाक बठिंडा की साध-संगत हमेशा ही आगे रहती है। (Bathinda Naamcharcha) उन्होंने कहा कि ब्लाक बठिंडा का बच्चा-बच्चा सेवादार है व आगे भी साध-संगत को मानवता भलाई कार्यों में और बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

Bathinda Naamcharcha

वहीं साध-संगत ने दोनों हाथ खड़े कर मानवता भलाई के कार्यों कोे और गति देने के लिए अपना प्रण दोहराया। नामचर्चा की कार्यवाही ब्लाक प्रेमी सेवक बारा सिंह इन्सां ने चलाई। इस मौके 85 मैंबर पंजाब गुरदेव सिंह इन्सां, कुलबीर इन्सां, बलजिन्दर बांडी इन्सां, लाजपत राए इन्सां, बूटा सिंह इन्सां, 85 मैंबर बहनें कुलदीप इन्सां, ऊषा इन्सां, अमरजीत इन्सां, सुखविन्द्र इन्सां, चरनजीत इन्सां, जसवंत इन्सां, सुरेन्द्र इन्सां, वीना इन्सां, सुखविन्द्र कौर इन्सां, विनोद इन्सां, रसप्रीत इन्सां, विभिन्न समितियों के जिम्मेवार व सेवादारों के अलावा बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित थी।