धमतान साहिब युवक आत्महत्या मामला: कल 12 बजे दिल्ली बठिंडा रेलवे ट्रेक किया जाएगा जाम

पूरे हरियाणा प्रदेश की खापे पहुंची धमतान साहिब धरने पर, किया एलान सुरेश को न्याय दिलाने के हर कुर्बानी देने को तैयार

धमतान साहिब। (सचकहूँ /कुलदीप नैन) गांव धमतान साहिब में बिजली विभाग से प्रताड़ित सुरेश नाम के व्यक्ति की रेलगाड़ी से कटकर आत्महत्या करने का मामला सुलझने की बजाय उलझता जा रहा है। शुक्रवार को ग्रामीणों व हरियाणा प्रदेश की खापो ने लगातार तीसरे दिन नरवाना टोहाना रोड पर जाम लगाकर धरना लगाए रखा। 11 सदस्यी कमेटी ने एलान किया कि अभी तक प्रशासन पर हमारी मांगो का कोई असर नही है इसलिए शनिवार को दोपहर 12 बजे गाँव धमतान साहिब में दिल्ली बठिंडा रेलवे ट्रेक पर पहुंचकर रेल रोकी जाएगी व ट्रेक को जाम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– अब टूटेगी नशों की कमर, पचायतें एकजुट

वीरवार से ही बिनेन खाप, नरवाना खाप, उझाना खाप, कंडेला खाप, माजरा खाप, खेड़ा खाप सहित अन्य कई खापों ने धरने को समर्थन दिया हुआ है, वही आस पास के गाँवो ने भी धरने पर पहुंचकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ रोष जताया। धरने पर मौजूद 11 सदस्यी कमेटी व सभी ग्रामीणों ने आपसी सहमति से 4 बजे तक का समय प्रशासन को देने के बावजूद कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नही पहुंचा तो पूरी कमेटी ने रेलवे ट्रेक जाम करने का निर्णय लिया। खापों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे नही मानी जाती तब तक शव का अंतिम संस्कार नही किया जाएगा।

 

जहा आपका पसीना गिरेगा वहां हम खून गिरायेगा

हरियाणा प्रदेश की लगभग सभी खापो के नेताओं ने धरने पर पहुंचकर एक सुर में कहा कि हरियाणा सरकार व प्रशासन बिल्कुल गूंगा बहरा हो चुका है। तीन बीतने पर भी अभी तक प्रशासन या सरकार की तरफ कोई उचित करवाई नही की गई। खाप नेताओ ने कहा सुरेश को न्याय दिलाने के लिए जहां धमतान के ग्रामीणों व बिनेन खाप का पसीना गिरेगा, वहां हरियाणा प्रदेश की सभी खापे अपना खून गिराने के लिए तैयार रहेगी। ये लड़ाई अकेले धमतान के सुरेश की नही है ये अब न्याय की लड़ाई है। सभी खापो ने बिनेण खाप को विस्वास दिलाया कि हरियाणा की अन्य सभी खापे बिनेन खाप से आगे खड़ी मिलेगी।

वाहनों के रूट बदले गए

तीन दिन से ग्रामीण नरवाना-टोहाना मार्ग पर जाम लगाए बैठे हैं। ऐसे में पुलिस ने रूट को डायर्वट कर दिया। पुलिस द्वारा अन्य मार्गों से वाहनों को निकाला जा रहा है।

रेलवे ने बढ़ाई सुरक्षा

ग्रामीण द्वारा शनिवार को 12 बजे रेलवे ट्रेक को जाम करने का एलान करने के बाद रेलवे ने रेलवे स्टेशन व उस के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी है। दिन-रात पुलिस यहां गश्त भी करती नजर आ रही है।

रोष स्वरूप मार्किट बन्द

पिछले तीन दिन से गाँव धमतान साहिब की पूरी मार्किट के दुकानदार भी ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे हुए। नरवाना टोहाना रोड व टोहाना कैथल रोड पर मार्किट पूरी तरह बंद नजर आई। सभी दुकानदारों ने धरने का समर्थन करते हुए कहा कि जब तक सुरेश को न्याय नही मिलता तब तक पूरी मार्किट बन्द रहेगी।

ग्रामीणों ने रखी 4 मुख्य मांगे

ग्रामीणों ने प्रशासन के सामने 4 मांगे रखी। जिसमे मुख्य रूप से छापेमारी करने वाले सभी बिजली कर्मियो व पुलिस कर्मी को गिरफ्तार किया जाए। मृतक के बेटे की सार सँभाल व शिक्षा का पूरा खर्चा प्रशासन द्वारा वहन किया जाए। मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। जिन गाव वालो पर केस दर्ज किए गए उनके केस रद्द किए जाए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।