व्यापारियों की सहायतार्थ राहत कोष की मांग

पीड़ित व्यापारीयों को दी जाये मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद

  • व्यापारियों ने सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज) व्यापारी सुरक्षा फोरम ने शुक्रवार को प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के नाम जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह को एक ज्ञापन सौंपकर कारोबारी पंजीकृत व्यापारी आपदा राहत कोष बनाने की मांग की। जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा है कि प्रदेश के पंजीकृत व्यापारियों को प्राकृतिक आपदा, मजहबी दंगा फसाद,शाट सर्किट से लगने वाली आग अथवा अन्य असामान्य घटना से होने वाली क्षति के लिए राहत कोष कम से कम 250करोड़ का बजट प्रावधान किया जाए जिससे पीड़ित व्यापारियों को अपना कारोबार पुनः शुरू करने में मदद मिल सके।

यह भी पढ़ें:– पशु चिकित्सा व किसान जागरूकता मेले का आयोजन

ज्ञापन में सरकार से यह भी मांग की गई है कि छोटे पंजीकृत दुकानदारों को आक्समिक आवश्यकता होने पर दो लाख रुपए का लोन पांच प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर सरकारी राहत कोष से दिया जाये जिसे बारह किस्तों में एक वर्ष में व्यापारियों को अदा करना हो। ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा है कि इस कदम से व्यापारी पंजीकरण कराने में रुचि लेंगे और सरकारी राजस्व में भी अपेक्षित वृद्धि हो सकेगी।

ज्ञापन देने वालों में व्यापारी सुरक्षा फोरम प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त, नगर अध्यक्ष सर्वेश कुमार गुप्ता जिला महामंत्री अनुज अग्रवाल औरंगाबाद नगर अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता सुमित सक्सेना,पवन गोयल रविन्द्र गोयल आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे। जिलाधिकारी ने ज्ञापन स्वीकार कर संबंधित मंत्री को पहुंचाने का आश्वासन दिया।