बजट सत्र की चर्चा बन सकती है भारत के वैश्विक प्रभाव का महत्वपूर्ण अवसर: मोदी

Pradhan Mantri Gati Shakti Yojana

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि संसद के बजट सत्र में सांसदों की बातचीत और मुद्दों पर खुले मन से की गई चर्चा भारत के वैश्विक प्रभाव का एक महत्वपूर्ण अवसर बन सकती है। सोमवार से शुरू हुए संसद के बजट सत्र से पहले मोदी ने संवाददाताओं से कहा कि आज की वैश्विक परिस्थिति में भारत के लिए बहुत अवसर मौजूद हैं। उन्होंने कहा, “चुनाव के कारण सत्र और चर्चाएं प्रभावित होते हैं, लेकिन मैं सभी आदरणीय सांसदों से प्रार्थना करूंगा कि चुनाव अपनी जगह पर हैं, वह चलते रहेंगे। यह बजट सत्र एक तरह से पूरे साल भर का खाका खींचता है। मैं उम्मीद करता हूं कि सभी सांसद और राजनीतिक दल खुले मन से उत्तम चर्चा कर देश को प्रगति के रास्ते पर ले जाने में मदद करेंगे। “

मोदी ने कहा कि यह बजट सत्र एक तरह से पूरे वर्षभर का खाका खींचता है। इसलिए हम इस सत्र को जितना फलदायी बनाएंगे, आने वाला वर्ष हमें आर्थिक ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक बनेगा।” उन्होंने कहा कि मुक्त चर्चा हो, मननीय चर्चा हो, मानवीय संवेदनाओं से भरी हुई चर्चा हो , अच्छे मकसद से चर्चा हो, यही अपेक्षा है। प्रधानमंत्री ने कहा ” विश्व में भारत की आर्थिक प्रगति, भारत की खुद खोजी गयी कोरोना बचाव की वैक्सीन और टीकाकरण का अभियान पूरी दुनिया में लोगों के बीच एक विश्वास पैदा कर रही है।”

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।