Bulandshahr: नगर निकाय सामान्य निर्वाचन की नामांकन प्रक्रिया हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी व एसएसपी ने लिया जायजा

Bulandshahr

बुलन्दशहर : नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के लिए नगर निकाय सिकंदराबाद, ककोड़ के लिए नामांकन प्रक्रिया हेतु तहसील सिकंदराबाद में की जा रही तैयारियों का जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने एसपी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी, उप जिलाधिकारी सिकंदराबाद रेनू, सीओ, तहसीलदार के साथ निरीक्षण किया। सिकंदराबाद नगर निकाय के अध्यक्ष पद हेतु उप जिलाधिकारी न्यायालय में तथा सदस्य पद हेतु अन्य कक्षों में नामांकन प्रक्रिया हेतु व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार से ककोड़ के अध्यक्ष पद हेतु तहसीलदार न्यायालय तथा सदस्य पद हेतु सभागार में व्यवस्था की गई है। निर्देशित किया गया कि नामांकन प्रक्रिया के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था के साथ बैरिकेटिंग, सीसीटीवी कैमरे सहित सभी आवश्यक व्यवस्था को सुनिश्चित कर लिया जाए।

इसके उपरांत अग्रसेन इंटर कॉलेज में बनाये जा रहे पोलिंग पार्टी रवानगी, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल हेतु चिन्हित किये गए कक्षो का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। निर्देशित किया गया कि स्ट्रांग रूम बनाये जाने हेतु चिन्हित किये गए कक्ष की खिड़की आदि को कवर्ड कराया जाए। स्ट्रांग रूम के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाए। इसके साथ ही मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम से पेटिका ले जाने के लिए मार्ग की बैरिकेटिंग कर व्यवस्था की जाए। मतगणना एजेंट के आने के लिए भी बैरिकेटिंग करते हुए रास्ता बनाया जाए।

पोलिंग पार्टी रवानगी के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था कर ली जाए। वाहनों की पार्किंग हेतु स्थल को चिन्हित कर वाहनों को वही खड़ा कराया जाए। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस की तैनाती की जाए।इसके उपरांत खुर्जा नगर निकाय के लिए तहसील खुर्जा में नामांकन प्रक्रिया के लिए की जा रही तैयारियों का जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने स्थलीय भृमण करते हुए जायजा लिया। निर्देशित किया गया कि नामांकन प्रक्रिया के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था समय से पूर्ण कर ली जाए। इस मौके पर एसपी देहात श बजरंगबली चौरसिया, एसडीएम खुर्जा राकेश कुमार, सीओ, तहसीलदार सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।