पूज्य गुरु जी ने बताया ग्रहण के बारे में, जरूर, पढ़े साध-संगत जी

Sadi Nit Diwali Song

सवाल: पिता जी ग्रहण के बारे में बता दो।
पूज्य गुरु जी: ग्रहण धर्मानुसार अलग-अलग इसके बारे में लिखा गया है। लेकिन बस ये है इसको कभी भी देखना नहीं चाहिए। निगाह पर असर हो जाता है। ये तो पक्का है इफेक्ट इसका, साइड इफेक्ट कह लिजिए। कभी भी नहीं देखना चाहिए, क्या लेना है देखके, अगर देखना है तो, नीचे आप कोई ऐसी चीज रखें, जिसकी चमक ज्यादा न हो, उसमें से देख सकते हैं या फिर, हमे लगता नहीं है कि देखना कोई जरूरी है, और कुछ कोई डर मत रखा करो, कुछ नहीं होने वाला है इससे, वो एक चलता रहता है कुदरत का अपना सिस्टम है, उसके अकोरडिंग वो किसी को कुछ नहीं कहता। आप नेगेटिव माइंड में सोचेंगे तो वैसा ही हो जाता है, ज्यादातर उस तरह के आप अपने अंदर सोच चुके हैं, और अपने अंदर माइंड बहुत कुछ बना देता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।