जोकोविच तीसरे दौर में, टॉप सीड प्लिसकोवा बाहर

Novak Djokovic, Semifinals, Serbian, Tennis

न्यूयॉर्क। विश्व के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ब्रिटेन के काइल एडमंड को वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर के मुकाबले में हराकर तीसरे दौर में जगह बनायी जबकि महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा फ्रांस की कारोलिन गार्सिया के हाथों पराजित होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं। जोकोविच और एडमंड के बीच पहले सेट में कड़ा संघर्ष देखने को मिला जिसे एडमंड ने टाईब्रेकर में अपने नाम किया। जोकोविच ने पहले सेट में 6-7 से पिछड़ने के बाद शानदार तरीके से वापसी की और मुकाबला 6-3, 6-4, 6-2 से जीत तीसरे दौर में प्रवेश किया।

इस जीत के साथ ही जोकोविच ने इस साल अपना रिकॉर्ड 25-0 कर लिया है। जोकोविच का तीसरे दौर में जर्मनी के जैन लेनार्ड स्ट्रफ से मुकाबला होगा जिन्होंने दूसरे दौर में अमेरिका के माइकल ममोह को 6-2, 6-2, 7-5 से हराया। महिला वर्ग में गार्सिया ने उलटफेर करते हुए शीर्ष वरीयता प्राप्त प्लिसकोवा को पटखनी दी। पहले सेट में प्लिसकोवा गार्सिया के सामने बेदम नजर आयीं और उन्होंने यह सेट 1-6 से गंवा दिया। पहला सेट गंवाने के बाद हालांकि दूसरे सेट में उन्होंने वापसी की कोशिश की और गार्सिया के सामने कड़ी चुनौती पेश की। लेकिन आत्मविश्वास से भरपूर गार्सिया ने दूसरा सेट 7-6 से अपने नाम किया और इस तरह उन्होंने प्लिसकोवा को 6-1, 7-6 से हराया। गार्सिया का तीसरे दौर में मुकाबला अमेरिका की जेनिफर ब्रैडी से होगा जिन्होंने दूसरे दौर के एक अन्य मुकाबले में हमवतन सिसी बेलिस को 6-1, 6-2 से पराजित कर तीसरे दौर में जगह बनायी थी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।