संगरिया की 10वीं शरीरदानी बनी माता मीरा देवी इन्सां

Body-Donation

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से समाज में आई जागरूकता (Body Donation)

संगरिया (सच कहूँ/सुरेंद्र जग्गा)। डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु न सिर्फ जीते बल्कि मरने के बाद भी इन्सानियत के काम आते हैं। इसी क्रम में संगरिया ब्लॉक के 15 मैंबर कमेटी सेवादार प्रेमी हरचंद सिंह इन्सां की माता मीरा देवी इन्सां की पार्थिव देह मेडिकल रिसर्च हेतु महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल इंस्टीट्यूट, झांसी (मध्य प्रदेश) के मैडीकल कॉलेज को दान की गई। ब्लॉक भंगीदास कृष्ण सोनी इन्सां ने बताया कि संगरिया के गुरु नानक नगर वार्ड नंबर-26 निवासी 15 मैंबर हरचंद सिंह इन्सां की माता मीरा देवी (96) 4 फरवरी शाम को अपनी स्वांसों रूपी पूंजी पूर्ण कर कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजी।

पार्थिव देह मेडिकल रिसर्च हेतु महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल इंस्टीट्यूट, झांसी (मध्य प्रदेश) मैडीकल कॉलेज को दान 

उनके परिवार ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए सचखंडवासी माता मीरा देवी इन्सां की पार्थिव देह मेडिकल रिसर्च हेतु दान करने का निर्णय लिया। जिससे मेडिकल के विद्यार्थी रिसर्च कर अलग-अलग बीमारियों का इलाज ढूंढ कर मानवीय जिदंगियां बचा सकें। माता मीरा देवी की अंतिम शव यात्रा उनके घर से रवाना होकर डबवाली रोड होते हुए जंभेश्वर मंदिर तक पहुंची। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में साध-संगत ने ‘शरीर दानी मीरा देवी इन्सां अमर रहे’’ के नारे बुलंद किए।

इस मौके पर संगरिया ब्लॉक के समस्त समितियों के सेवादार भाई-बहनों ने माता मीरा देवी इन्सां को पावन नारे ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ के साथ भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात पार्थिव देह को फूलों से सजी गाड़ी में महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल इंस्टीट्यूट, झांसी (मध्य प्रदेश) के मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया।

साध-संगत ने नेत्रदान, गुर्दा दान व मरणोपरांत शरीरदान के फार्म पहले ही भरे हुए हैं

जिम्मेवारों ने बताया कि ब्लॉक की ओर से यह 10वां शरीर दान किया गया है। उन्होंने बताया कि साध-संगत ने नेत्रदान, गुर्दा दान व मरणोपरांत शरीरदान के फार्म पहले ही भरे हुए हैं। कृष्ण सोनी इन्सां ने कहा कि जहां आज स्वार्थ का हर तरफ बोलबाला है, वहीं डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु इन्सानियत की भलाई के लिए हरदम तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को बारंबार नमन, जिन्होंने सेवादारों में ऐसी नेक भावना भरी है। इस मौके पर संगरिया ब्लॉक के 45 मैंबर, 15 मैंबर, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई-बहन व साध संगत के अलावा सचखंडवासी माता मीरा देवी के पारिवारिक सदस्य और रिश्तेदार मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।