डबल डेकर बस ने बाइक सवार को कुचला, मौत

bike-rider-death sachkahoon

बरवाला से बिहार के नालंदा जा रही थी बस

सब्जी मंडी में मेहनत मजदूरी करता था ओमप्रकाश

सच कहूँ/विकास सिंहमार, सफीदों। सोमवार सुबह पानीपत रोड पर एक डबल डेकर बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार की बस के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश नंबर एक प्राईवेट बस बरवाला से प्रवासियों को भरकर बिहार जा रही थी। जैसे ही यह बस नगर के पानीपत रोड़ पर पहुंची तो उसने एक मोटरसाइकिल को टक्कर दे मारी। इस टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर बस का ड्राईवर व कंडक्टर मौके से फरार हो गए। टक्कर इतनी भयंकर थी कि मोटरसाइकिल का अगला हिस्सा बस के अगले हिस्से में घुस गया था।

मृतक की पहचान गांव दरियापुर निवासी ओमप्रकाश (45) के रूप में हुई है। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को नगर के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया और मार्ग को बहाल करवाया। उधर पुलिस ने बस में भरे प्रवासियों को बाहर निकाला तथा बस को अपने कब्जे में लिया। मृतक ओमप्रकाश सफीदों की सब्जी मंडी में मेहनत-मजदूरी का कार्य करता था। हर रोज की भांति अपना कार्य समाप्त करके गांव लौट रहा था कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। सारे परिवार की जिम्मेवारी उसके ऊपर थी।

बस में थी 100 से ज्यादा सवारियां

कोरोना महामारी व सरकारी नियमों को ठेंगे पर रखकर यह बस बरवाला से बिहार के जिला नालंदा जा रही थी। बस में हरियाणा में काम करने के लिए आए प्रवासी मजदूर भरे हुए थे। जहां सरकार ने कोरोना के चलते 50 प्रतिशत सवारियां ही बैठाकर ही व्हीकल परमिशन के साथ चलाने के आदेश हैं। लेकिन बताया जाता है कि बस संचालक ने बस में 100 से अधिक सवारियां ठूस-ठूसकर भर रखी थी। पता चला है कि ये बस बिहार के लिए 130000 रूपए में बुक की गई थी और यह किराए की रकम इन मजदूरों से काटी गई थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।