उट्रेच ट्राम गोलीबारी में डच पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार किया

Dutch Police

उट्रेच (एजेंसी)

नीदरलैंड के उट्रेच में ट्राम पर हुए हमले के आरोप में डच पुलिस ने 37 वर्षीय एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। सोमवार को ट्राम में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई थी तथा पांच अन्य घायल हो गए थे। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया है कि तुर्की निवासी गोकमेन तानिस को सोमवार की रात गिरफ्तार किया गया है।

डच अधिकारियों ने 24 ऑक्टोबेरपलेइन स्कवेयर पर सोमवार सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर हुए हमले को आंतकी घटना करार दिया है। हालांकि उट्रेच के मेयर जेन वेन जानेन ने कहा कि हमले के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। जनेन ने कहा कि इस हमले के दूसरे संदिग्ध को भी हिरासत में ले लिया गया है, लेकिन उसकी इस हमले में क्या भूमिका थी इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है।

सार्वजनकि अभियोजन सेवा के रुटगेर ज्युकेन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अधिकारियों ने इस हमले को आतंकवादी हमला करार दिया है। ज्युकेन ने कहा, “हमले के पीछे के संकेत और जो बयान दर्ज किए गए हैं तथा जो निशान मिले है उससे यह साफ है कि यह एक आतंकवादी हमला था। हालांकि हम अन्य मकसदों से भी इंकार नहीं कर रहे हैं।” तलाशी के दौरान संदिग्ध तानिस की छवि कैमरा में दिखाई दी थी। सुरक्षा कैमरा में तानिस घटना के चार मिनट पहले 10 बजकर 41 मिनट पर ट्राम में चढ़ता दिखाई दिया है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।1