Breaking News: हिमाचल प्रदेश में भूकंप, लोग घरों से बाहर की ओर दौड़े, अफरातफरी का माहौल

Earthquake
Earthquake हरियाणा, पंजाब में भूकंप के झटके, हरियाणा का ये शहर बना केन्द्र

हिमाचल के चम्बा में भूकम्प, जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं

शिमला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में सोमवार सुबह भूकम्प (Earthquake in Himachal) के झटके महसूस किये गये जिससे गहरी नींद में सो रहे लोगों की आंखें खुल गई और वे घरों से बाहर की ओर दौड़ पड़े तथा अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। आधिकारिक सूत्रों के अनसुार राहत की बात यह रही कि भूकम्प के कारण जिले में फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान कोई सूचना नहीं है। भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर चार के आसपास रही। इसका केंद्र पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर माना जा रहा है। भूकम्प के झटके सुबह करीब 8.08 बजे दो सेकंड तक महसूस किये गये।

उल्लेखनीय है कि चम्बा जिला भूकम्प की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है और इसे उन पांच जोन में शामिल किया गया है जहां भूकम्प की तीव्रता अधिक होने पर जानमाल की भारी तबाही हो सकती है। चम्बा जिले में भूकम्प के झटके अक्सर महसूस किये जाते हैं।

भूकंप के दौरान ऐसा करने से बचें | Earthquake in Himachal

  • – भूकंप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल न करें।
  • – बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।
  • – कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं।
  • – अगर गाड़ी या कोई भी वाहन चला रहे हो तो उसे फौरन रोक दें।
  • – वाहन चला रहे हैं तो पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें।
  • – भूकंप आने पर तुरंत सुरक्षित और खुले मैदान में जाएं।
  • – भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे आदि ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं।

क्या होता है रिक्टर स्केल

भूकंप के समय भूमि में हुई कंपन को रिक्टर स्केल या मैग्नीट्यूड कहा जाता है। रिक्टर स्केल का पूरा नाम रिक्टर परिणाम परीक्षण ( रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल ) है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर जितनी ज्यादा होती है, भूमि में उतना ही अधिक कंपन होता है। जैसे-जैसे भूकंप की तीव्रता बढ़ती है नुकसान भी ज्यादा होता है। जैसे रिक्टर स्केल पर 8 की तीव्रता वाला भूकंप ज्यादा नुकसान करेगा। वहीं 3 या 4 की तीव्रता वाला भूकंप हल्का होगा।

भूकंप की तीव्रता के हिसाब से क्‍या हो सकता है असर| Earthquake in Himachal

  •  0 से 1.9 की तीव्रता वाले भूकंप का पता सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही चलता है।
  •  2 से 2.9 की तीव्रता वाले भूकंप से सिर्फ हल्की कंपन होती है।
  •  3 से 3.9 की तीव्रता वाले भूकंप के दैरान ऐसा लगता की कोई ट्रक आपके बगल से गुजरा हो।
  •  4 से 4.9 की तीव्रता वाला भूकंप खिड़कियां तोड़ सकता हैं।
  •  5 से 5.9 की तीव्रता पर घर का सामान हिल सकता है।
  •  6 से 6.9 की तीव्रता वाले भूकंप से इमारतों की नींव में दरार आ सकती है।
  •  7 से 7.9 की तीव्रता वाला भूकंप इमारतों को गिरा सकता है।
  •  8 से 8.9 की तीव्रता वाला भूकंप आने पर बड़े पुल भी गिर सकते हैं।
  •  9 से ज्यादा की तीव्रता वाले भूकंप पूरी तरह से तबाही मचा सकते हैं।
  • अगर समंदर नजदीक हो तो सुनामी भी आ सकती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।