सोनिया और राहुल गांधी को ईडी ने भेजा समन, 8 जून को पेश होने के आदेश

SONIA--RAHUL SACHKAHOON

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को समन भेजकर 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस पर कांग्रेस की ओर से बताया गया कि सोनिया गांधी पूछताछ में शामिल होंगी। अगर, राहुल दिल्ली में रहे, तो वे भी पूछताछ में जाएंगे। बता दें कि ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस की जांच में दोनों नेताओं को शामिल होने को कहा है।

इस केस में ईडी ने कांग्रेस के 2 बड़े नेता पवन बंसल और मल्लिकार्जुन खड़गे को 12 अप्रैल को जांच में शामिल किया था। 2014 में सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया और राहुल के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इसमें स्वामी ने गांधी परिवार पर 55 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप लगाया था। वहीं ईडी के समन पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकार डर गई है, इसलिए बदले की कार्रवाई की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।