नहीं मिली तीन माह से वृद्ध पेंशन सरकार व प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

Pension problem

रादौर (सचकहूँ/लाजपतराय) । 3 महीने से बुढापा पैंशन न मिलने से गांव पोटली में बुजुर्गो ने सरकार व प्रशासन विरोधी नारेबाजी कर रोष जताया। बुजुर्गो का कहना है कि 3 माह से पैंशन न मिलने से उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि अपनी दवाई इत्यादि के लिए भी दूसरों पर निर्भर होना पड़ रहा है। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द उनकी पैंशन दी जाए और भविष्य में प्रति माह पैंशन दिए जाने की व्यवस्था की जाए।

पैंशन न मिलने से खर्च चलाना हो रहा मुश्किल 

पैंशनधारक बुजुर्ग निरजंन, नाथीराम, लीला देवी, माया देवी, शांति देवी, बैसाखी, जगीर व धन्नी देवी इत्यादि ने कहा कि क्षेत्र के अधिकांश बुजुर्गो को पिछले करीब 3 माह से बुढ़ापा पैंशन नहीं मिल पा रही है। पैंशन को लेकर वह बैंको के चक्कर लगाने पर विवश है लेकिन उन्हें कोई संतोषनक कार्रवाई होती नहींं दिखाई दे रही है। कई बार वह विभाग के कार्यालय में जाकर भी जानकारी लेने का प्रयास कर चुके है और अपनी समस्या भी अधिकारियों के समक्ष रख चुके है लेकिन फिर भी उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है।

बहुत से पैंशनधारक ऐसे है तो पैंशन की राशि से भी अपना खर्च चलाते है। अब उन्हें पैंशन न मिलने से अपना खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। कई बुजुर्ग दवाई लेने से भी परेशान है। उन्हें दूसरों से उधार मांग मांग कर घर व दवाई का खर्च चलाना पड़ रहा है। वह बैंक जाते है लेकिन उन्हें खाते में पैंशन न आने की बात कहकर वापिस भेज दिया जाता है। अधिकतर पैंशनधारक बुजुर्ग तो ऐसे है, जो चलने फिरने में असमर्थ है। पेंशन के लिए उन्हें भी बार-बार विभाग के कार्यालय व बैंक के चक्कर लगाने पड़ रहे है। उन्होंने सरकार व विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द उनके खातों में पैंशन भेजी जाए। ताकि उनकी समस्या दूर हो सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।