उपराष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को

Election-Commission-of-Indi

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश के 16वें उपराष्ट्रपति का चुनाव छह अगस्त को होगा। चुनाव आयोग ने आज यहां उपराष्ट्रपति चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की। कार्यक्रम के अनुसार पांच जुलाई को उपराष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी और उसके बाद से नामांकन प्रारंभ हो जाएगा और नामांकन की आखिरी तारीख 19 जुलाई होगी। उम्मीदवार स्वयं अथवा उनके प्रस्तावक एवं अनुमोदक किसी भी कार्यदिवस में 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। 20 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 22 जुलाई तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।

यदि आवश्यक हुआ तो शनिवार छह अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान कराया जाएगा और उसी दिन मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना होगी। मतदान संसद भवन परिसर में होगा। मतदान स्थल पर कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

उपराष्ट्रपति चुनाव में राज्यसभा के निर्वाचित 233 एवं मनोनीत 12 सदस्य तथा लोकसभा के निर्वाचित 543 सदस्य मतदान में भाग लेंगे। इस प्रकार से कुल 788 सांसदों का निर्वाचक मंडल होगा। इस बार लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह उपराष्ट्रपति चुनाव में मुख्य निर्वाचन अधिकारी होंगे। उनकी सहायता के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी भी नियुक्त किये जाएंगे। चुनाव में सदस्यों को आयोग द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले विशेष पेन से मतपत्र में रोमनलिपि में प्राथमिकता दर्ज करनी होगी। उम्मीदवारों के लिए जमानत राशि के रूप में 15 हजार रुपए जमा कराने होंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।