पेंशन लेने के लिए भटक रहे बुजुर्ग, विभाग नहीं कर रहा समाधान

Chandigarh News
खुशखबरी: बुजुर्गों के लिए नया साल लाएगा खुशियां, पेंशन हो जाएगी इतनी...

अधिकारी बोले, पात्र की मृत्यु के बाद भी एटीएम से निकलती रहती है पेंशन

सच कहूँ/राजू, ओढां। बुजुर्गों को हर माह बुढ़ापा पेंशन का बेसब्री से इंतजार रहता है। कोई बुजुर्ग जब पेंशन लेने के लिए जाता है और उसे वापिस खाली लौटना पड़ जाए तो उसकी परेशानी का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। ऐसा ही कुछ हुआ इस बार बुजुर्गों के साथ। पेंशन से वंचित बुजुर्ग विभाग को कोस रहे हैं। इस समस्या को लेकर नुहियांवाली के कुछ बुजुर्ग समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में पहुंचे, लेकिन उन्हें वहां पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। वंचित बुजुर्गों ने उपायुक्त से समस्या के समाधान की मांग की है।

नुहियांवाली निवासी दुलीचंद, छाजूराम, हरिराम व भागाराम ने बताया कि उन्हें आईसीआईसीआई बैंक द्वारा जारी किए गए एटीएम से पेंशन मिलती थी, लेकिन इस बार बैंक ने अपने एटीएम बंद कर दिए। जिसके चलते उन्हें जून माह की पेंशन नहीं मिली। उक्त लोगों ने बताया कि गांव में करीब 40 पात्र हैं जो इस बार पेंशन से वंचित रहे हैं। पेंशन न मिलने से परेशान बुजुर्ग कभी बैंक व कभी समाज कल्याण विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनका समाधान नहीं हुआ है।

आईसीआईसीआई बैंक ने बंद किया एटीएम

दरअसल आईसीआईसीआई बैंक ने पेंशन पात्रों को एटीएम जारी किए थे। पात्र इन्हीं एटीएम से पेंशन निकलवाते थे, लेकिन इस बार बैंक ने एटीएम बंद कर दिए। कारण ये बताया जा रहा है कि कुछ पात्रोें की मृत्यु होने के बाद भी उनकी पेंशन निक लवाई जा रही है। इसी के चलते बैंक ने एटीएम कार्ड बंद कर दिए। ऐसे में पात्रों को फिंगरप्रिंट के जरिए पेंशन लेना अनिवार्य कर दिया गया। अब समस्या ये है कि अनेक पात्रों के फिं गरप्रिंट मेल नहीं खा रहे। ऐसे में पात्रों के लिए पेंशन लेना परेशानी का सबब बन गया है।

‘‘पात्र की मृत्यु हो जाने के बाद भी उसके परिजनों द्वारा एटीएम से पेंशन निकलवाए जाने के चलते एटीएम बंद किए गए हैं। जो एटीएम बंद हुए हैं वो नोन-चिप कार्ड वाले थे। नए कार्ड जारी करने की कोई हिदायत आती है हम कर देंगे। पेंशन आईडी के साथ अकाउंट लिंक होता है। अगर कोई पात्र सही है तो वो बैंक में आएं हम उन्हें लेटर बनाकर देंगे। जिसके बाद पात्र अपना खाता अन्य बैंक में खोल सकता है।

संदीप कुमार, सीनियर ऑफिसर(आईसीआईसीआई बैंक)।

‘‘विभागीय आदेशानुसार एटीएम कार्ड बंद किए गए हैं। पेंशन बांटना बैंक का कार्य है। ये बैंक को तय करना है कि वह पेंशन का वितरण किस तरह से करता है।

विजयपाल, अकाउंटेंट (समाज क ल्याण विभाग)।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।