चुनाव: चार चरण की वोटिंग के बाद अब राहुल गांधी जाएंगे बंगाल, क्या होगी नैया पार?

Election After four-phase voting, Rahul Gandhi will now go to Bengal

कोलकाता (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल में चार चरण की वोटिंग हो चुकी है और 5वें चरण के लिए 17 अप्रैल को मतदान होगा। एक तरफ तो टीएमसी और भाजपा ने अपने स्टार प्रचारक लगातार रैलियों, रोड शो कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चार चरण के चुनाव में कहीं नहीं दिखे। अब मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर आ रही है कि अब 14 अप्रैल को सिलीगुड़ी के माटीगारा-नक्सबाड़ी क्षेत्र से करेंगे। इसके बाद उत्तर दिनाजपुर जिले के गोलपोखर में उनकी रैली होगी। लेकिन सवाल उठता है कि चार चरण का मतदान हो चुका है ऐसे में राहुल गांधी कांग्रेस की नैया कैसे पार लगाएंगे?

प्रचार में न उतरने की वजह

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना पूरा जोर केरल और असम जैसे राज्यों में लगा रखा था। दूसरी सबसे बड़ी वजह यह है कि राहुल गांधी बंगाल में भाजपा से लड़ रही ममता बनर्जी के खिलाफ प्रचार कर उनको कमजोर करने के आरोप लेकर केन्द्रीय राजनीति में सहयोगी दलों की नाराजगी मोल नहीं लेना चाहते थे।

चुनाव आयोग के खिलाफ ममता का कोलकता में धरना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ आज कोलकाता में धरना देंगी। खुद ममता ने ट्वीट कर दी यह जानकारी। ममता ने कहा कि निर्वाचन आयोग के अलोकतांत्रि और असंवैधानिक फैसले के विरोध में मैं आज 12 बजे से गांधी मूर्ति, कोलकाता में धरना पर बैठूंगी। आपको बता दें कि कल ही चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी को प्रचार पर 24 घंटे के लिए रोक लगा दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।