भाजपा का बस चलता तो जेल में बैठे लोगों को लड़वा देती चुनाव : राज बब्बर

Elections to the people sitting in the jail, : Raj Babbar

भोपाल (एजेंसी)। उत्तरप्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष राज बब्बर ने आज भारतीय जनता पार्टी पर हमले बोलते(elections-to-the-people-sitting-in-the-jail-raj-babbar) हुए कहा कि भाजपा के किसी मंत्री की चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं हुई और पार्टी का बस नहीं चला, नहीं तो वो जेल में बैठे लोगों को भी चुनाव लड़वा देती।

राज बब्बर ने शुक्रवार को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि कांग्रेस की न्याय योजना की सोच से भाजपा की बौखलाहट शुरू हुई। इनके किसी मंत्री की चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं पड़ी। चुनाव लड़ाने के लिए ये कैसी सूरतें लाए हैं। इनका बस नहीं चल रहा, नहीं तो जेल में बैठे लोगों को भी चुनाव लड़वा देते। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा पूर्ववर्ती यूपीए की प्रक्रियाओं पर अपनी मुहर लगा रही है। उन्होंने मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने की प्रक्रिया पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकारों में रहने वाले लोग काम करते हैं, पर उसका ढिंढोरा नहीं पीटते। उन्होंने दावा किया कि पूर्ववर्ती सरकार ने 2008-09 में हाफिज सईद को प्रतिबंधित करवाया, लेकिन कभी प्रसार नहीं कराया। अगर अभी कुछ अच्छा हुआ है तो उसका श्रेय विदेश नीति को मिलना चाहिए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।