भारी हिमपात से बिजली पानी की आपूर्ति ठप, सड़कें बंद

America Snow Storm

शिमला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश में करीब एक माह तक सूखे जैसे हालात के बाद वीरवार को हुई भारी बर्फवारी से बिजली-पानी आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई तथा सड़कें बंद हो गयी हैं। शिमला जिले में उपरी इलाकों सहित अधिकांश इलाकों में आम जनजीवन ठप हो गया। चारों ओर भारी बर्फ के बीच बिजली गुल होने और आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई बाधित होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिमला में गुरुवार को एक दिन में 55 सेंटीमीटर से ज्यादा बर्फबारी हुई है।

बर्फबारी के चलते एम्बुलेंस न चलने के कारण मरीजों को अस्पताल ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शिमला में कुली का काम करने वाले मोहमद का कहना है कि बर्फबारी में गाड़ियां न चलने के कारण काम तो बढ़ा है लेकिन फिसलन के चलते रास्तों पर चलना कठिन है।

मंडी से शिमला आए एक व्यक्ति का कहना है कि एम्बुलेंस न चल पाने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में हुई भारी बर्फबारी से तीन नेशनल हाईवे समेत करीब 250 सड़कें बंद हो गई थी। प्रदेश भर में बस रूट प्रभावित हुए हैं और परिवहन निगम की बसें भी जगह-जगह फंस गई हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।