188 लोगों ने उठाया नि:शुल्क जांच कैंप का लाभ

Free-checkup-camp

शाह सतनाम जी स्पेशेलिटी हॉस्पिटल ने श्री जलालआणा साहिब में लगाया जांच कैंप

राजू/विनोद अरोड़ा ओढां/कालावांली। शाह सतनाम जी स्पेशेलिटी हॉस्पिटल सरसा की ओर से शुक्रवार को गांव श्री जलालआणा साहिब में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया। शिविर में डॉ. संदीप भादू के नेतृत्व में पहुंची टीम ने 188 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। (Free Checkup Camp) शिविर का लाभ उठाने के लिए क्षेत्र के अलावा साथ लगते पंजाब क्षेत्र से भी काफी लोग पहुंचे। इस अवसर पर डॉ. संदीप भादू ने उपस्थितजनों से कहा कि कोरोना वेक्सीन आमजन तक पहुंचने में अभी थोड़ा वक्त लग सकता है। तब तक आमजन सतर्कता बरतें।

उन्होेंने आमजन से कहा कि कोरोना को लेकर अभी तक किसी तरह की कोई ढिलाई न बरतते हुए विभागीय निर्देशों की पालना जरूर करें। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को पिछले 2-3 दिन से सांस लेने में कोई दिक्कत आ रही है तो इसे नजरअंदाज न करते हुए तुरंत चिकित्सकों से संपर्क करें।

आयुष्मान योजना के तहत किए जा रहे फ्री आॅप्रेशन

ओप्टीमीट्रिस्ट प्रवीण कुमार ने आंखों में काले व सफेद मोतिये बारे बताते हुए कहा कि अक्सर देखा जाता है कि ग्रामीण क्षेत्र में लोग इन रोगों को गंभीरता से न लेकर अधिक समय व्यतीत कर देते हैं। जिसके बाद मरीज को आर्थिक व शारीरिक नुक सान झेलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत सफेद मोतिये सहित अन्य कुछ ईलाज शाह सतनाम जी स्पेशेलिटी हॉस्पिटल में नि:शुल्क किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया।

आॅर्गेनिक खाएं व योगाभ्यास करें

डॉ. नेचरोपैथी विशेषज्ञ डॉ. विजय कुमार ने उपस्थितजनोंं को आॅर्गेनिक खानपान व योगाभ्यास बारे बताते हुए कहा कि इससे विभिन्न बीमारियों से बचा जा सकता है। इस अवसर पर पैरामेडिकल स्टाफ सुरेन्द्र कुमार, खुशी, चरणजीत सिंह सहित ब्लॉक श्री जलालआणा साहिब के अनेक सेवादारों ने सराहनीय सहयोग दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।