मॉर्निंग रेड में 12 घरों में पकड़ी बिजली चोरी, मुकदमा दर्ज

Kairana News
मॉर्निंग रेड में 12 घरों में पकड़ी बिजली चोरी, मुकदमा दर्ज

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। कैराना में विजिलेंस एवं विद्युत विभाग की टीम ने मॉर्निंग रेड अभियान चलाकर 12 घरों में बिजली चोरी (Electricity Theft) पकड़ी है। बिजली चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। शनिवार की सुबह हाई रेवेन्यू लॉस के चलते उपखंड अधिकारी तृतीय ओमप्रकाश बेदी एवं विजिलेंस प्रभारी हरपाल सिंह के संयुक्त नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने कस्बे के मोहल्ला आर्यपुरी में मॉर्निंग रेड अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम को 12 घरों में बिजली चोरी होते हुए मिली। Kairana News

बिजली चोरों द्वारा मीटर से पहले विद्युत केबिल में कट लगाकर विद्युत चोरी की जा रही थी। टीम ने सभी की वीडियोग्राफी कराते हुए विद्युत केबिल जब्त कर लिये। इस दौरान जेई राकेश कुमार, टीजी-2 सचिन तिवारी, अमित राठी आदि मौजूद रहे। एसडीओ ओमप्रकाश बेदी ने बताया कि टाउन-1 फीडर के हाई रेवेन्यू लॉस के चलते उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बिजली चोरों व बकाएदारों के खिलाफ विद्युत विभाग लगातार अभियान चला रहा हैं। मॉर्निंग रेड के दौरान 12 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई हैं। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

छह घंटे बंद रहेगी कसेरवा बिजलीघर की आपूर्ति | Kairana News

ब्लॉक क्षेत्र के गांव कसेरवा में स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति रविवार प्रातः दस बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगी। उक्त आश्य की जानकारी फोर्थ डिवीजन में तैनात एसडीओ प्रथम मुकेश कुमार पटेल ने दी। उन्होंने बताया कि 220 केवी विद्युत उपकेंद्र कण्डेला से 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र कसेरवा की सप्लाई हेतु स्थापित हाईवोल्टेज लाइन के पोल क्षतिग्रस्त हो गए है, जिन्हें रविवार को बदले जाने का कार्य किया जाएगा। एसडीओ ने कसरेवा बिजलीघर से जुड़े ग्रामीणों से पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था करने की अपील की है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– सातरोड कैंट की देवीलाल कॉलोनी में महिला की गला घोटकर हत्या