वाहन पंजीकरण शाखा से 2.32 करोड़ रुपए की राशि का गबन, मामला दर्ज

सरसा (सुनील वर्मा)। हरियाणा में सिरसा ऐलनाबाद में वाहन पंजीकरण एवं चालक लाईसेंस शाखा से 2.32 करोड़ रुपए की राशि के गबन के आरोप में ऐलनाबाद एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश की शिकायत पर तीन कर्मचारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। जिन कर्मचारियों पर केस दर्ज किया गया है, उनमें जितेन्द्र लिपिक ने 1,02,45,439 रुपए, कुलदीप सिंह मोठसरा लिपिक ने 1,07,49,550 रुपए और विक्रमदीप, लिपिक ने 3,50,000 रुपए शामिल हैं। पुलिस को दिए बयानों में एसडीएम ऐलनाबाद ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उन्होंने देखा कि वाहन पंजीकरण एवं चालक लाईसेंस से प्राप्त राशि कार्यरत कर्मचारियों द्वारा संबंधित हेड में जमा व ट्रेजरी से वैरीफाई नहीं करवाया जा रहा है।

क्या है मामला

जबकि इससे संबंधित सेवाओं को प्रदान करने व उनसे प्राप्त आय को संबंधित सरकारी हेड में प्रतिदिन जमा करवाने की इनकी ड्यूटी थी। तीनों कर्मचारियों ने मिलकर फर्जी मोहर के सहारे कागजी कार्रवाई करते रहे, लेकिन पैसा जमा नहीं करवाया। किसी को शक न हो, इसके लिए एकाध बार राशि खाते में जमा करवा देते। उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया कि उपरोक्त कर्मचारियों ने एक षडयंत्र के तहत राशि जमा न करवाकर सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया है। उक्त कर्मचारियों से लिखित व मौखिक में पूछताछ भी की गई, लेकिन उन्होंने कोई संतुष्टिजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।